Z+ Security To BJP Politicians: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बस्तर में बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहें हैं.
जिसे लेकर अब बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं को Y+, Y और X कैटेगरी की सुरक्षा मुहिया कराई है.
बता दें हाल ही में बीजापुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री निवास मुदलियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.
चुनावों के प्रचार प्रसार करने में भयभीत नेता
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर बस्तर में बीजेपी नेताओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीते कुछ दिनों में बीजापुर इलाके में दो बीजेपी नेताओं की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी.
इन दोनों घटनाओं के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले बीजेपी नेताओं में डर का माहौल है.
LokSabhaElection2024: बस्तर के 43 नेताओं को X श्रेणी की सिक्योरिटी, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश | BASTAR BJP NETA
.#bastar #bjpneta #naxlit #security #CentralGovernment #issuedorder #chhattisgarh #CGNews #raipur #LokSabhaElection2024 #Election2024 #CGElectronics #BJP4IND… pic.twitter.com/m6GPDt2t4U— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 10, 2024
नेताओं के लिए सबसे बड़ी चिंता (Z+ Security To BJP Politicians) यह है कि कुछ दिनो में होने वाले लोकसभा चुनाव के समय में प्रचार प्रसार करने अंदरूनी इलाकों में जाने से उन्हें नक्सलियो से जान का खतरा है.
ऐसे में राज्य सरकार इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बस्तर संभाग के 43 बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया करा रही है.
नक्सल हमले में मारे गए BJP नेता
छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने एक साल में 10 हत्याकांड को अंजाम दिया है.
5 फरवरी 2023 को नीलकंठ ककेम, बीजापुर
10 फरवरी, 2023 को सागर साहू, नारायणपुर
11 फरवरी, 2023 को रामधर अलामी, दंतेवाड़ा
29 मार्च, 2023 को रामजी डोडी, नारायणपुर
21 जून, 2023 को अर्जुन काका, बीजापुर
4 नवंबर, 2023 को रतन दुबे, नारायणपुर
9 दिसंबर, 2023 को कोमल मांझी, नारायणपुर
1 मार्च, 2024 को तिरुपति कटला, बीजापुर
6 मार्च, 2024 को कैलाश नाग, बीजापुर
नेताओं के साथ होंगे कमांडर
केंद्र सरकार के द्वारा जारी आदेश के अनुसार बस्तर के 43 बीजेपी नेताओं के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान और कमांडो मौजूद होंगे. इस आदेश में सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर,नारायणपुर और कांकेर जिले के नेताओं को सुरक्षा दी जाएगी.
सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस (Z+ Security To BJP Politicians) के जवान मौजूद होंगे. जिसमें सुकमा बीजेपी जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे को सबसे हाई Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहिया करायी गई है.