केंद्र सरकार का ऐलान, कोविड-19 योद्धाओं को मुहैया कराई जाएगी बीमा पॉलिसी -

केंद्र सरकार का ऐलान, कोविड-19 योद्धाओं को मुहैया कराई जाएगी बीमा पॉलिसी

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक कोविन-19 योद्धाओं को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कोविड-19 योद्धाओं के सभी दावों का निपटान 24 अप्रैल तक किया जाएगा और इसके बाद उनके लिए एक नई बीमा पॉलिसी भी मुहैया कराई जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि नई व्यवस्था कोरोना-19 योद्धाओं को कवर करने के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मंत्रालय न्यू इंडिया अश्योरेंस से बातचीत कर रहा है।

24 अप्रैल तक निपटाए जाएंगे दावे

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बीमा कंपनी ने अब तक 287 दावों का भुगतान किया है। इस योजना ने कोविड-19 से निपटने में मदद कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने में अहम मनोवैज्ञानिक भूमिका निभाई है। उसने कहा, कोविड-19 योद्धाओं के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (PMGKP) बीमा पॉलिसी के तहत दावे 24 अप्रैल, 2021 तक निपटाए जाएंगे। इसके बाद कोविड-19 योद्धाओं के लिए नई बीमा पॉलिसी प्रभावी होगी।

50 लाख रुपए का बीमा कवर होगा मुहैया

मंत्रालय ने कहा कि पीएमजीकेपी की पिछले साल मार्च में घोषणा की गई थी और इसकी अवधि को 24 अप्रैल तक तीन बार बढ़ाया जाएगा। इसे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था, ताकि कोविड-19 के कारण कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में उनके परिवार का ध्यान रखा जा सके। पीएमजीकेपी के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर मुहैया कराया जाता है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password