Advertisment

केंद्र सरकार और किसानों के बीच होने वाली बैठक रद्द: पंजाब सरकार को बातचीत से बाहर रखने पर अड़े थे किसान, केंद्र का इनकार

central government and farmers meeting cancelled: 4 मई को केंद्र सरकार और किसानों के बीच होने वाली बातचीत रद्द कर दी गई है। अब ये बैठक फिर से निर्धारित की जाएगी।

author-image
Rahul Garhwal
central government and farmers meeting cancelled 4 may

हाइलाइट्स

  • केंद्र सरकार और किसानों की बैठक रद्द
  • 4 मई रविवार को होनी थी बातचीत
  • केंद्र सरकार की किसानों को दो टूक
Advertisment

central government and farmers meeting cancelled: केंद्र सरकार और किसानों के बीच 4 मई को होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। किसानों ने केंद्र सरकार से पंजाब सरकार को बातचीत से बाहर रखने का अनुरोध किया था। केंद्र सरकार ने किसानों से अपने रुख पर पुनर्विचार करने को कहा है।

किसानों ने कृषि मंत्री से किया था अनुरोध

किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा-गैर-राजनीतिक ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पंजाब सरकार को पूरी बातचीत से बाहर रखने का अनुरोध किया था। इसके जवाब में केंद्र सरकार ने बैठक रद्द कर दी।

केंद्र सरकार की दो टूक

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान यूनियन को भेजे पत्र में लिखा कि हमने 25 अप्रैल को आपको 4 मई को प्रस्तावित बैठक के बारे में लिखा था, जिसका आपने 27 अप्रैल को जवाब देते हुए कहा कि पंजाब सरकार को वार्ता से बाहर रखा जाए अन्यथा आप बैठक में भाग नहीं लेंगे। इसमें आगे कहा गया है कि हालांकि संघीय ढांचे में राज्य सरकार की उपस्थिति महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है इसलिए राज्य सरकार के प्रतिनिधियों की भागीदारी उचित है।

Advertisment

फिर से निर्धारित की जाएगी बैठक

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसान यूनियनों से अपने रुख पर पुनर्विचार करने को कहा है। जवाब मिलने के बाद बैठक फिर से निर्धारित की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: प्यार के लिए मोहम्मद खान बना संजू, गंगाजल पीकर युवती की मांग में भरा सिंदूर, मुस्लिम युवक बना हिंदू!

कब हुई थी केंद्र और किसानों की बातचीत

किसान यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच इससे पहले 2024 में 8, 12, 15 और 18 फरवरी को और 2025 में 14, 22 फरवरी और 19 मार्च को बातचीत हुई थी। किसानों की मांगों में सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, बढ़ते कर्ज की समस्या से निपटने के लिए पूर्ण ऋण माफी, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार समझौतों और भारतीय कृषि पर उनके संभावित प्रतिकूल प्रभावों के बारे में चिंता शामिल हैं।

Advertisment

UPI में बड़ा बदला, अब और आसान हो गया पेमेंट प्रोसेस, सिर्फ 15 सेकंड में होगा भुगतान

UPI Payment New Rule 2025: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई यूजर्स के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब UPI पेमेंट पहले से ज्यादा तेज और आसान होने वाला है। 16 जून 2025 से नया नियम लागू होगा, जिससे हर ट्रांजेक्शन सिर्फ 15 सेकंड में प्रोसेस होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Kisan Andolan Central government Farmer Protest Kisan Mazdoor Morcha central government and farmers meeting cancelled 4 may farmers demands
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें