Finance Commission visit CG: केंद्रीय वित्‍त आयोग की सलाह- लोगों को स्किल्‍ड बनाएं, आज उद्योग वाणिज्‍य संगठन से चर्चा

Finance Commission visit CG: केंद्रीय वित्‍त आयोग की सलाह- लोगों को स्किल्‍ड बनाएं, आज उद्योग वाणिज्‍य संगठन से चर्चा

Finance Commission visit CG: केंद्रीय वित्‍त आयोग की सलाह- लोगों को स्किल्‍ड बनाएं, आज उद्योग वाणिज्‍य संगठन से चर्चा

   हाइलाइट्स

  • विकसित छत्‍तीसगढ़ का दिखाया प्‍लान
  • केंद्रीय वित्‍त आयोग दल से फंड की मांग
  • उद्योग संगठन के जनप्रतिनिधियों से चर्चा

Finance Commission visit CG: केंद्रीय वित्‍त आयोग का छत्‍तीसगढ़ दौरा है। बीते दिन सीएम साय के साथ बैठक की और रायपुर का दौरा किया। इसके साथ ही राजनीतिक दलों से भी चर्चा की।

वहीं आज उद्योग एवं वाणिज्‍य संगठन के प्रतिनिधियों से 16वें वित्‍त आयोग का दल चर्चा करेगा। इसके साथ ही कल जगदलपुर में पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा करने बैठक की जाएगी।

बता दें कि बैठक में सीएम साय ने छत्‍तीसगढ़ विकास के विजन के बारे में वित्‍त आयोग को बताया। इस दौरान वित्‍त आयोग (Finance Commission visit CG) ने सीएम को सलाह दी कि प्रदेश के लोगों को स्किल्‍ड किया जाना चाहिए।

बैठक में पनगढ़िया ने कहा कि, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर ध्यान देना चाहिए।

   छत्‍तीसगढ़ में उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा

Finance Commission visit CG-Meeting

केंद्रीय वित्त आयोग छत्‍तीसगढ़ प्रवास (Finance Commission visit CG) पर हैं। आज दूसरे दिन उद्योग एवं वाणिज्य संगठन के प्रतिनिधियों से दल के द्वारा चर्चा की जाएगी।

इसको को लेकर आयोजित बैठक में छत्‍तीसगढ़ में उद्योगों को बढ़ावा कैसे दिया जा सकता है। प्रदेश में कैसी फैक्ट्रियां ज्‍यादा कारगार होगी। इसको लेकर चर्चा की जा सकती है।

इसके साथ ही संभावित फंड क्‍या हो सकता है, इस पर भी विचार विमर्श किया जा सकता है। इसके साथ ही जगदलपुर विकास के लिए कल यानी शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।

   जानें कल की बैठक में क्‍या हुआ?

गुरुवार को रायपुर में वित्त आयोग (Finance Commission visit CG) की अहम बैठक हुई। बैठक में आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के समक्ष सीएम विष्‍णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ विकास के लिए फंड सहित कई बातें रखीं।

सीएम ने प्रदेश के लिए विशेष अनुदान की मांग की। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि खनिजों का उत्पादन छत्तीसगढ़ में होता है, जबकि राजस्व लाभ वैल्यू-एडिशन और खपत वाले स्‍टेट को मिल रहा है।

इस दौरान बैठक में पनगढ़िया ने सलाह दी कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर पर ध्यान देना जरूरी है, यही सबसे बड़े सेक्‍टर हैं। प्रदेश के लोगों को इसके लिए स्किल्‍ड किया जा सकता है।

   छत्‍तीसगढ़ विकास का दिया प्रेजेंटेशन

Finance Commission visit CG-Meeting with govt

बैठक के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन दिखाए। प्रेजेंटेशन को आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया ने सराहा। उन्होंने कहा यहां लोगों के स्किल को बढ़ाने पर सरकार को काम करने की आवश्‍यकता है।

छत्तीसगढ़ सुन्दर स्‍टेट है। विकसित भारत एवं विकसित (Finance Commission visit CG) छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प को पूरा करने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स पर जोर देना जरूरी होगा।

   ...तो पिछड़े इलाकों का तेजी से विकास होगा

सीएम ने बताया हम माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास का काम कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के चलते लागत ज्‍यादा रहती है।

नियद नेल्लानार योजना के साथ ही इन क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही है। केंद्रीय वित्त आयोग (Finance Commission visit CG) से छत्‍तीसगढ़ को ज्‍यादा फंड मिलता है तो इससे पिछड़े क्षेत्रों में ज्‍यादा से ज्‍यादा काम होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: HDFC Bank: अगर आपका भी इस बैंक में अकाउंट, तो बढ़ सकती है परेशानी, 13 जुलाई को 13 घंटे के लिए बंद रहेगीं सेवाएं

   दूसरे स्‍टेट को मिल रहा लाभ

सीएम साय ने बताया कि यहां माइनिंग के चलते पर्यावरण को नुकसान होता है। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव से निपटने अतिरिक्त धन खर्च हो रहा है।

टैक्स प्रणाली के चलते खनन का वास्तविक लाभ छत्तीसगढ़ को नहीं मिल रहा है। जबकि उन राज्यों को लाभ मिल रहा है, जहां खनिजों का वैल्यू-एडिशन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article