हाइलाइट्स
- अग्नि दुर्घटना प्रभावितों से मिलने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
- यह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज का संसदीय क्षेत्र
- चकल्दी के ग्रामीणों ने कहा-कई बार नहीं आता पानी
MP Budhni Assembly Chakladi Water Crisis: आकस्मिक अग्नि दुर्घटना में प्रभावितों से मिलने संसदीय क्षेत्र बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni Assembly Area) पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) को ग्रामीणों ने पानी की समस्या बताई। ग्रामीणों ने कहा कि यहां 10 मिनट पानी मिल रहा है। कई बार पानी आता ही नहीं।जिस पर कृषि मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को लताड़ लगाई।
घरों तक पानी पहुंचाना अफसरों का काम
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कलेक्टर बालागुरू के., पीएचई विभाग (PHE), जल निगम (Water Corporation) के अधिकारियों से कहा यह गंभीर स्थिति है। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना बनाकर नहर और डेम बनाए हैं। सरकार ने नर्मदा जल उपलब्ध कराया है। घरों तक पहुंचाना अफसरों की जिम्मेदारी है।
जल वितरण में लापरवाही नहीं चलेगी
कलेक्टर, पीएचई विभाग, जल निगम के अधिकारियों ने कहा कि तकनीकी खराबी है। जिस पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज भड़के और कहा कि टोंटी, नल ठीक करना मेरा काम नहीं। आप जल्द से जल्द सुधार करें। जल वितरण में कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी।
अग्नि दुर्घटना प्रभावितों से मिले शिवराज
दरअसल, केंद्रीय मंत्री शिवराज अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बुधनी विधानसभा के ग्राम सेमलपानी पहुंचे थे। यहां आकस्मिक अग्नि दुर्घटना से प्रभावित भाई-बहनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि प्रभावित लोगों का जीवन पटरी पर आ सके, इसके लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP में CS को मिलेगा एक्सटेंशन: CS ने सभी ASC, PS से मांगा मार्च 26 तक का रोड मैप, बताएं हर महीने क्या करेंगे?