/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vaccine-2-4.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.73 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने बताया कि अभी तक सभी माध्यमों से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 38.54 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और अपव्यय समेत कुल खपत 36,80,68,124 खुराक की है। मंत्रालय ने बताया, ‘‘राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी 1.73 करोड़ (1,73,33,026) से अधिक टीके की खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है।’’ कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ था।
सरकार का कहना है कि केंद्र देशभर में कोविड टीकाकरण की रफ्तार एवं दायरा बढ़ाने के लिए कटिबद्ध है। सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण का चरण 21 जून को शुरू हुआ था। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र मुफ्त कोविड टीका प्रदान करके राज्यों को सहयोग पहुंचा रहा है। सभी के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नये चरण में केंद्र दवा निर्माताओं से 75 फीसद टीके खरीदकर उसे राज्यों को देगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us