Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 37.07 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज, अभी भी 1.66 करोड़ से ज्यादा स्टॉक

Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 37.07 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज, अभी भी 1.66 करोड़ से ज्यादा स्टॉक, Center has given more than 37 crore vaccine doses to the states so far

Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 38.54 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन, अभी 1.73 करोड़ से ज्यादा स्टॉक

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को देने के लिये 1.66 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक उपलब्ध हैं। मंत्रालय ने कहा कि अब तक सभी संसाधनों के जरिए राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को टीके की 37.07 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा 23,80,000 और खुराकें पहुंचाई जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से व्यर्थ हुई मात्रा समेत कुल खपत 3,54,06,0197 खुराक का है। केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड 19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ था।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 167वें दिन (एक जुलाई) 42,64,123 खुराक दी गई, जिनमें से 32,80,998 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 9,83,125 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को 18-44 आयु वर्ग के 24,51,539 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली और 89,027 लोगों ने दूसरी खुराक ली। मंत्रालय ने बताया, ‘‘आठ राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 18-44 आयु वर्ग में 50 लाख से अधिक पहली खुराक दी गयी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article