Corona Vaccine: केंद्र ने राज्यों को अब तक दीं 31 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज, अभी भी 1.15 करोड़ से ज्यादा स्टॉक

नई दिल्ली। (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें लोगों को लगाने के लिए अब भी उपलब्ध हैं। केंद्र ने भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क टीका मुहैया कराए जाने और राज्यों की ओर से सीधी खरीद प्रयोग श्रेणी के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की अब तक 31.69 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें बर्बाद हुए टीकों सहित कुल 30,54,17,617 खुराकों का उपयोग हुआ है।
More than 31.69 crores (31,69,40,160) vaccine doses have been provided to States/UTs so far. Of this, the total consumption, including wastages is 30,54,17,617 doses as per data available at 8 am today: Union Health Ministry#COVID19
— ANI (@ANI) June 28, 2021
मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक (1,15,22,543) शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें, लोगों को लगाए जाने के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी उपलब्ध हैं।’’ कोविड-19 टीकाकारण के सार्वभौमीकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।
कोविड-19 टीकाकरण के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है। मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा बेहतर योजना बनाने के लिए उनके पास टीके की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित कर टीकाकरण अभियान को बढ़ाया गया है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत, केंद्र राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध करा उनका साथ दे रहा है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के नये चरण में, केंद्र सरकार देश में टीका निर्माताओं द्वारा उत्पादित टीकों का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में आपूर्ति करेगी।