/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/FGDBNUI.jpg)
Salman Khan: इसी महीने 27 अप्रैल को मुंबई में 68वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2023 का आयोजन होने वाला है। जिसमें सलमान खान बतौर होस्ट नजर आने वाले है। वहीं फिल्मफेयर अवार्ड्स से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉलीवुड के दबंग खान कहे जाने वाले सलमान खान ने OTT को लेकर बड़ा बयान दिया है।
OTT पर सेंसरशिप लगा देना चाहिए
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान ने कहा, "मुझे वास्तव में लगता है कि OTT माध्यम पर सेंसरशिप होनी चाहिए। ये सभी अश्लीलता, नग्नता, गाली गलोच जैसी चीजे बंद होनी चाहिए। 15-16 साल के बच्चे अब इस सामग्री को अपने फोन पर देख सकते हैं। क्या आप इसे पसंद करेंगे अगर आपकी छोटी बेटी यह बहाना दे कि वह पढ़ाई के लिए डिवाइस का उपयोग कर रही है। मुझे लगता है कि ओटीटी पर चेक की गई सामग्री ही होनी चाहिए। "
सलमान ने वेब सीरीज में अश्लील कंटेंट का हिस्सा बनने के लिए अभिनेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "आपने यह सब किया है - दृश्यों में प्यार करना, चुंबन और खुलासा करना और जब आप अपनी बिल्डिंग में प्रवेश करते हैं, तो आपका चौकीदार वही देख रहा होता है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि सुरक्षा कारणों से यह सही है। "
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं करते हैं। ऐसा करने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान में रहते हैं, थोड़ा बहुत ठीक है लेकिन इतना ज्यादा बीच में हो गया था। अब जाके थोड़ा कंट्रोल में आया है।
IPL 2023: धोनी के बाद चेन्नई का कप्तान कौन? वीरेंद्र सहवाग ने दिया जवाब
सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर उनकी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होगी, जिसका इंतजार उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म में पूजा हेगड़े, पलक तिवारी, शहनाज गिल शामिल हैं। इनके अलावा राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, और जस्सी गिल भी फिल्म का हिस्सा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us