OMG 2 Release: क्या OMG 2 की रिलीज पर लगी रोक, सेंसर बोर्ड तय करेगा अब फिल्म का भविष्य

OMG 2 पर बैन का खतरा मंडरा गया है यहां पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। इसके बाद अब तय हो पाएगा कि, फिल्म रिलीज की जाएगी या नहीं।

OMG 2 Release: क्या OMG 2 की रिलीज पर लगी रोक, सेंसर बोर्ड तय करेगा अब फिल्म का भविष्य

OMG 2 Release:  11 अगस्त को रिलीज होने वाली खिलाड़ी कुमार की OMG 2 पर बैन का खतरा मंडरा गया है यहां पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। इसके बाद अब तय हो पाएगा कि, फिल्म रिलीज की जाएगी या नहीं।

आदिपुरूष की स्थिति को लेकर किया फैसला

आपको बताते चलें, OMG 2 की रिलीज रोकने के पीछे सेंसर बोर्ड का मानना है जो आदिपुरूष के साथ हुआ वह फिर से ना हो। इसमें आदिपुरूष को लेकर सेंसर बोर्ड की नीति भी खतरे में आई थी। इ्सके चलते है धर्म औऱ भगवान पर आधारित फिल्मों को रिव्यू के बाद ही रिलीज किया जाएगा।

हाल ही में जारी हुआ था OMG 2 का टीजर

आपको बताते चलें, हाल ही में 11 जुलाई को OMG 2 का टीजर रिलीज किया गया था, टीजर में अक्षय कुमार लंबी जटाएं और माथे पर भस्म लगाए भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में दिखेंगे। वहीं पर बता दें कि, फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी।

पढ़ें ये खबर भी-

Amit Shah Chhattisgarh Visit: 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, विधायकों की सर्वे रिपोर्ट पर होगी चर्चा

 Draupadi Murmu Visit MP: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का ग्वालियर दौरा आज, इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल

Tomato Price Hike: पति ने सब्जी में डाला टमाटर, घर छोड़कर चली गई पत्नी, व्यापारी के घर से टमाटर का कैरेट पार

Hollywood-Bollywood Meaning: क्या आपने सोचा है कभी हॉलीवुड, बॉलीवुड में वुड क्यों होता, जानिए इसका अनोखा लॉजिक

ATM Card और Debit Card में क्या अंतर है? जानें इनका सही उपयोग

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article