Chhattisgarh Cement Rate: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों सीमेंट कंपनियों ने इसके दाम बढ़ा दिए थे। सीमेंट के दाम बढ़ने पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आपत्ति जताई थी। वहीं इसका विरोध भी लोगों ने किया था। लगातार विरोध होने के बाद आखिरकार सीमेंट कंपनियों ने इसके रेट में वापस से कमी कर दी है। सीमेंट कंपनियों ने इसके दाम अब 45 रुपए कम कर दिए हैं।
हालांकि सीमेंट कंपनियों (Chhattisgarh Cement Rate) ने पहले जो रेट बढ़ाए थे वह 50 रुपए बढ़ाए थे, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते अब इसके रेट में 45 रुपए की कमी कर दी है। इससे निर्माण कार्य करने वालों को राहत जरूर मिली है। वहीं सांसद अग्रवाल पुराने रेट पर ही सीमेंट का दाम करने की मांग कर रहे हैं।
सांसद के पत्र का हुआ असर
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने जानकारी दी कि सीमेंट (Chhattisgarh Cement Rate) कंपनियों ने 45 रुपए दाम घटा दिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी के द्वारा 50 रुपए रेट बढ़ाने पर केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रतिस्पर्धा आयोग, प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसमें सीमेंट कंपनियों के रेट बढ़ाए जाने पर इस रेट को वापस कराने की मांग की थी। अब कंपनियों ने रेट घटा दिए हैं। यह एक्शन केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है। बता दें कि सांसद ने 6 सितंबर को पत्र लिखा था।
कांग्रेस ने भी किया था प्रदर्शन
प्रदेश में बढ़े सीमेंट (Chhattisgarh Cement Rate) के दामों के विरोध में कांग्रेस ने भी प्रदेशभर में प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया था। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।
पुराने रेट ही लागू किए जाएं: सांसद
सांसद अग्रवाल ने कहा कि सीमेंट (Chhattisgarh Cement Rate) कंपनियों के द्वारा 45 रुपए रेट कम किए गए हैं। इससे जनता को जरूर राहत मिलेगी। आगे उन्होंने कहा कि कंपनी पुराने रेट को ही लागू करें। इससे गरीब लोगों को आवास बनाने में राहत मिलेगी। उन्हें प्रधानमंत्री आवास बनाने में कोई परेशानी न आएं।
सितंबर में बढ़े थे सीमेंट के रेट
इसी महीने की शुरुआत में 3 सितंबर 2024 को सीमेंट के रेट बढ़ाए गए थे। पहले सीमेंट (Chhattisgarh Cement Rate) के दाम 260 रुपए प्रति बोरी था। अब यह बोरी 310 रुपए की है। इसके अलावा सरकारी और जनहित के प्रोजेक्ट्स वाली सीमेंट पहले 210 रुपए प्रति बोरी मिलती थी, इसके दाम अब 260 रुपए हो गए हैं। प्रति बोरी अब 45 रुपए कम करने पर जनता को राहत मिलेगी।
ये खबर भी पढ़ें: Career in Agriculture: एग्रीकल्चर सेक्टर में बना सकते हैं शानदार करियर, कर सकते हैं लाखों की कमाई
इस नियम के तहत सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम
छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ाने के लिए कंपनियों ने पहले भी कई बार प्रयास किए, लेकिन दाम बढ़ाने की सहमति में डीलर्स सहमत नहीं थे। ऐसे में छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सीमेंट की डिमांड बढ़ी। इस पर सीमेंट कंपनियों ने एक कार्टेल बनाया और सीमेंट की कीमतों में 50 रुपए की बढ़ोतरी प्रति बोरी के हिसाब से कर दी।
बता दें कि कार्टेल एक ऐसा संगठन है। यह संगठन किसी भी वस्तु और उसकी सेवा के उत्पादकों के समूह के बीच आपूर्ति को नियंत्रित करता है। इसी के साथ ही यह संगठन वस्तु की कीमतों को लागू करने व घटाने-बढ़ाने के औपचारिक समझौतों पर निर्णय लेता है।
ये खबर भी पढ़ें: Vande Metro: अहमदाबाद-भुज पहली वंदे मेट्रो में यात्रा के लिए रिजर्वेशन जरूरी नहीं, सिर्फ इतना होगा न्यूनतम किराया