सेलिब्रिटी टीचर, मोटिवेशन स्पीकर और अब नेता…जानें कितनी है Avadh Ojha की नेटवर्थ?
सेलिब्रिटी टीचर, मोटिवेशन स्पीकर और अब नेता…अवध ओझा की जर्नी काफी रोचक रही है…बता दें कि सेलिब्रिटी टीचर अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी जॉइन की थी और अब उन्हें दिल्ली पटपड़गंज सीट से चुनाव का टिकट भी मिल गया है… इस सीट पर पहले मनीष सिसौदिया चुनाव लड़ते थे…UPSC की कोचिंग देने के साथ ही वे एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर भी खासे चर्चित रहे हैं….कोचिंग सेंटर्स की शुरुआत करते ही उनके पढ़ाने के अंदाज ऐसा वायरल हुआ कि कोचिंग में छात्रों की तादाद के साथ ही उनकी कमाई भी बढ़ने लगी…उनकी नेट वर्थ की बात करें तो..ओझा सर के नाम से फेमस Avadh Ojha का एक बड़ा हिस्सा कोचिंग के जरिए होने वाली उनकी कमाई का है…इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी उनकी मोटी कमाई होती है… Avadh Ojha Classes की वेबसाइट पर नजर डालें, तो UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर जीएसटी के साथ 90 हजार रुपए, ऑफलाइन जमा करने पर 1 लाख 60,000 रुपए है…रिपोर्ट्स की मानें तो कोचिंग पढ़ाते-पढ़ाते आप का टिकट पाने वाले अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये के आस-पास है….