Celebrity Cricket League (CCL ) : बड़ी खबर, राजधानी में होने जा रही है CCL, सोनू सूद, रितेश देशमुख सहित 150 ​अभिनेता लगाएंगे छक्के-चौके

Celebrity Cricket League (CCL ) : बड़ी खबर, राजधानी में होने जा रही है CCL, सोनू सूद, रितेश देशमुख सहित 150 ​अभिनेता लगाएंगे छक्के-चौके celebrity-cricket-league-ccl-big-news-ccl-is-going-to-be-held-in-the-capital-150-actors-including-sonu-sood-ritesh-deshmukh-will-hit-sixes-and-fours-pds

Celebrity Cricket League (CCL ) : बड़ी खबर, राजधानी में होने जा रही है CCL, सोनू सूद, रितेश देशमुख सहित 150 ​अभिनेता लगाएंगे छक्के-चौके

रायपुर। Celebrity Cricket League (CCL ) हर तरह क्रिकेट का माहौल बना हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोग एक बार फिर क्रिकेट के रंग में रंगने वाले हैं। पर इस बार का रंग कुछ मनोरंजन वाला होने वाला है। वो इसलिए क्योंकि रायपुर में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग होने जा रहा है। जी हां 18 और 19 फरवरी को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन होने जा रहा है। आपको बता दें इसके लिए डायरेक्टर श्रीनिवासन ने CM भूपेश से मुलाकात की है। इस क्रिकेट लीग लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगे। इसके लिए CM को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL होगी इस दिन — 
आपको बता दें जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग-CCL के मैच खेले जाने हैं। जो 18 और 19 फरवरी दो दिन रहेंगे। इसका आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस मैच की सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें हिंदी सिनेमा के अलावा सात क्षेत्रीय फिल्म उद्योग के सितारे चौका-छक्का लगाते दिखेंगे।

सीएम होंगे मुख्य अतिथि —
आपको बता दें सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने बीते दिन यानि 8 फरवरी बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की करके उन्हें 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित होने वाली सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता दिया है। आपको बता दें श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार CCL में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें।

टीमों के बीच होगा मुकाबला —
आपको बता दें खेल के लिए दो टीमें बनाई जाएगी। जिनके बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, वेंकटेश, किच्चा सुदीप, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, सोहेल खान, जैसे फिल्म कलाकार शामिल होने रायपुर आएंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article