नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा अंत्येष्टि स्थल पहुंच गई है। उनका अंतिम संस्कार यहां दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर अंत्येष्टि स्थल में होना है। अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस और 12 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है।
सिंधिया ने किया रैंप वॉक: फैशन शो में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कदम मिलाते नजर आए सुकांत मजूमदार
Jyotiraditya Scindia Ramp Walk: दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव फैशन शो में लोग रैंप वॉक पर कुछ हस्तियों...