CDS Bipin Rawat Funeral: अंत्येष्टि स्थल पहुंची अंतिम यात्रा, 17 तोपों की सलामी के साथ होगा दाह संस्कार
नई दिल्ली। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अंतिम यात्रा अंत्येष्टि स्थल पहुंच गई है। उनका अंतिम संस्कार यहां दिल्ली छावनी में बरार स्क्वायर अंत्येष्टि स्थल में होना है। अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘जनरल रावत अमर रहें’ जैसे नारे लगाए। जनरल रावत को 17 तोपों की सलामी दी जाएगी। हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस और 12 अन्य सैन्यकर्मियों के निधन के बाद पूरे देश में शोक का माहौल है।