CCPL: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 7 जून से, शुरुआती मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच

CCPL: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 7 जून से, शुरुआती मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच

CCPL: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 7 जून से, शुरुआती मुकाबला रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच

हाइलाइट्स

  • सीसीपीएल का आयोजन 7 जून से राजधानी में
  • आईपीएल की तर्ज पर आयोजन, छह टीमें खेल रही
  • मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय करेंगे उद्धाटन

CCPL: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) 2024 का आगाज शुक्रवार, 7 जून से रायपुर में होगा।

आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCA) कर रहा है। लीग 7 जून से 16 जून तक आयोजित की जाएगी।

इस लीग में प्रदेश की 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुकाबले राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

आईपीएल स्टार शशांक सिंह बिलासपुर बुल्स के कप्तान

publive-image

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह ने बताया कि लीग (CCPL) का पहला मुकाबला 7 जून को रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।

रायपुर रायनोज के कप्तान अमनदीप खरे हैं, जबकि बिलासपुर बुल्स की कमान आईपीएल स्टार शशांक सिंह को दी गई है।

उन्होंने मुताबिक सीसीपीएल के मैचों का लुफ्त दर्शक फ्री में उठा सकेंगे। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। साथ ही मैच का सीधा प्रसारण भी निजी चैनल में किया जाएगा।

चैंपियन टीम को मिलेंगे 15 लाख रुपए

विजय शाह ने बताया कि मैच (CCPL) के बीच में यदि कोई दर्शक कैच पकड़ता है, तो उसे 10,000 रुपया दिया जाएगा।

इसके अलावा स्लो ओवर करने वाली टीम पर पेनल्टी भी लगेगी। इस सीसीपीएल के दौरान बीसीसीआई और आईपीएल के नियमों का पालन किया जाएगा।

उसी निमय के तहत यह मैच खेला जा रहा है। सीसीपीएल में विजेता टीम को 15 लाख और उप विजेता टीम को 11 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में भी होगी पैरेंट्स मीटिंग: आपका बच्चा भी Government School में पढ़ता है तो जानें डिटेल

सीए विष्णुदेव साय करेंगे उद्घाटन

Meet Vishnu Deo Sai, the newly elected chief minister of Chhattisgarh | India News - Business Standard

सीसीपीएल (CCPL) का शुरुआत 7 जून से हो रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यहां मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

इस सीसीपीएल (CCPL) का पहला मैच रायपुर रायनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच होगा। इसके बाद प्रतिदिन दो-दो मैच होंगे।

15 जून को सेमीफाइनल मैच और 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। सीसीपीएल (CCPL) में कुल 6 टीम भाग ले रही है,

जिसमें रायपुर रायनोज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयंस और राजनांदगांव पैंथर्स शामिल है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article