CCPL: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खेली जा रही छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में मंगलवार, 11 जून को रायगढ़ लायंस ने बस्तर बाइसंस को 10 विकेट से हराया दिया, वहीं आज के दूसरे मुकाबले में राजनांदगांव पैंथर्स ने सरगुजा टाइगर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी।
राजनांदगांव vs सरगुजा मैच में दो सेंचुरी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज के दूसरे मैच में राजनांदगांव पैंथर्स ने सरगुजा टाइगर्स को 7 विकेट से हरा दिया।
सरगुजा टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 216 रन बनाए यानी राजनांदगांव पैंथर्स को 217 रन का टारगेट दिया।
टाइगर्स के लिए सानिध्य हुरकत ने नाबाद 110 रन बनाए और गगनदीप सिंह ने 48 रन का योगदान दिया।
लेकिन सानिध्य की सेंचुरी भी टाइगर्स की हार नहीं टाल सकी। पैंथर्स के लिए अजय मंडल और सत्यम दुबे को एक-एक सफलता मिली।
आशीष ने 62 गेंदों में बनाए 123 रन
टारगेट का पीछा करने उतरी राजनांदगांव पैंथर्स टीम ने 18.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाकर मैच जीत लिया।
पैंथर्स के लिए आशीष कुमार डहरिया ने 62 गेंदों में 123 रन जमाए।
इसी टीम के संजित देसाई ने 39 रन और अजय मंडल ने नाबाद 35 रन बनाए। टाइगर्स के लिए सिर्फ हर्ष यादव सफल गेंदबाज रहे, उन्हें दो विकेट मिले।
आशीष डहरिया प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच- आशीष कुमार डहरिया
- मोस्ट सिक्सेस – आशीष कुमार डहरिया
- सुपर स्ट्राइकर- सानिध्य हुरकत
- परफेक्ट कैच- गगनदीप सिंह
- ऑरेंज कैप- आशीष कुमार डहरिया
डीएलएल मैथड से जीता रायगढ़ लायंस
मंगलवार के पहले मुकाबले में बस्तर बाइसंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 173 रन बनाए।
जिसमें आलोक साहू ने 52 रन और विशाल कुशवाहा ने 47 रन का योगदान दिया। रायगढ़ लायंस के आयुष ठाकुर ने दो विकेट झटके।
मैच में रायगढ़ लायंस की पारी में बारिश ने खलल डाल दिया।
जिससे डीएलएल मैथड के तहत लायंस को 5 ओवर में 51 रन का टारगेट मिला।
जिसे लायंस ने 3.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। लायंस के लिए ऋषभ 26 रन और देव आदित्य सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में MPL-सिंधिया कप: ट्रॉफी का अनावरण, महाआर्यमन ने कहा-IPL में MP की टीम को खिलाने का प्रयास करेंगे
विशाल कुशवाहा प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच- विशाल कुशवाहा
- मोस्ट सिक्सेस – विशाल कुशवाहा
- सुपर स्ट्राइकर- देव आदित्य सिंह
- परफेक्ट कैच- आशीष पांडे