CCPL: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खेली जा रही छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (CCPL) में सोमवार, 10 जून को बिलासपुर बुल्स ने सरगुजा टाइगर्स को नौ रन से हरा दिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में रायपुर रायनोज ने रायगढ़ लायंस को 5 विकेट से हरा दिया।
कीवनूर की फिफ्टी राजगढ़ लायंस के काम नहीं आई
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में आज (CCPL) के दूसरे मैच में रायपुर रायनोज ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला लिया।
राजगढ़ लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 154 रन बनाए। लायंस के लिए कीवनूर सिंह ने फिफ्टी जमाई।
इनके दूसरे साथी अनुराग साहू ने 32 रन का योगदान दिया। रायपुर रायनोज की ओर से आशीष चौहान, शाहबान खान और मयंक यादव ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में रायपुर रायनोज ने 18.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 156 रन बना कर मुकाबला जीत लिया।
रायपुर रायनोज के लिए अनुज तिवारी ने 39 रन ओर दक्ष कुमार पारख ने 35 रन बनाए। लायंस के पवनदीप सिंह ने दो विकेट लिए।
शाहबान खान प्लेयर ऑफ द मैच बने
- प्लेयर ऑफ द मैच- शाहबान खान
- मोस्ट सिक्सेस – कीवनूर सिंह छाबड़ा
- सुपर स्ट्राइकर- दक्ष कुमार पारख
- परफेक्ट कैच- अनुज तिवारी
आयुष पांडेय ने जमाए 78 रन
सोमवार के पहले मैच (CCPL) में शशांक सिंह की बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 193 रन बनाए।
जिसमें आयुष पांडेय ने 53 गेंदों में 78 रन की धुंआधार पारी खेली। इस टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज प्रतीक यादव रहे।
प्रतीक ने 15 गेंदों में 45 रन जमाए। सरगुजा टाइगर्स के लिए आनंद राव ने तीन, स्नेहिल चढ्डा ने दो विकेट लिए।
शशांक सिंह की शानदार गेंदबाजी, 5 विकेट झटके
जवाब में सरगुजा टाइगर्स टीम 19.3 ओवर में 184 रन पर ऑलआउट हो गई। टाइगर्स के लिए सानिध्य हुरकत ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
बिलासपुर बुल्स के लिए कप्तान शशांक सिंह ने 5 विकेट झटके। शहनवाज हुसैन को दो सफलताएं (CCPL) मिलीं।
इन्हें मिल पुरस्कार
- प्लेयर ऑफ द मैच- शशांक सिंह व प्रतीक यादव (संयुक्त रूप से)
- मोस्ट सिक्सेस- आनंद राव
- सुपर स्ट्राइकर- प्रतीक यादव
- परफेक्ट कैच- विवेक यादव
- पर्पल कैप- शशांक सिंह