Cheetah: कूनो पार्क में चीतों के बीच हुई लड़ाई, जानें कैसी है हालत

श्योपुर में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया अग्नि नामक एक चीता सोमवार शाम को आपसी लड़ाई में घायल हो गया।

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में चीता तेजस की कैसे हुई मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली वजह

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया अग्नि नामक एक चीता सोमवार शाम को आपसी लड़ाई में घायल हो गया। यह जानकारी एक वन अधिकारी ने दी।

छह बजे हुआ था आपसी संघर्ष

केएनपी के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया, ‘‘नामीबिया से लाए गये एल्टन-फ्रेडी (गौरव-शौर्य) और दक्षिण अफ्रीका से लाए गये अग्नि-वायु नर चीता के बीच सोमवार की शाम पांच-छह बजे आपसी संघर्ष हो गया था।

इस संघर्ष में अग्नि चीता घायल हुआ है, जिसका उपचार किया जा रहा है और वह अब उसकी हालत ठीक है।’’ उन्होंने कहा कि कि कूनो के पालपुर क्षेत्र के खुले जंगल में अपना क्षेत्र निर्धारित कर रहे चीते आपस में भिड़ गए।

डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने किया उपचार

इस संघर्ष को बंद करवाने के लिए हमारे निगरानी दल ने फटाखे जलाये और सायरन भी बजाया, जिसके बाद यह संघर्ष शांत हुआ। वर्मा ने बताया कि इस संघर्ष में दक्षिण अफ्रीका का अग्नि चीता घायल हो गया था जिसे बेहोश किया गया और बाद में उसका डॉक्टरों और विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया गया।

उन्होंने बताया कि जंगल में जनवरों के बीच इस प्रकार की घटना सामान्य है।

ये भी पढ़ें :

Road Connectivity: रोड नेटवर्क में भारत ने चीन को छोड़ा पीछे, 9 सालों में बिछाई हजारों किमी लंबी सड़कें

Road Connectivity: रोड नेटवर्क में भारत ने चीन को छोड़ा पीछे, 9 सालों में बिछाई हजारों किमी लंबी सड़कें

Thailand Trip: अगर आप छुट्टियों का उठाना चाहते हैं लुफ्त, तो गर्मियों के लिए यह पड़ोसी देश है जन्नत

Tomato Price Hike: टमाटर की कीमत ने पकड़ी शताब्दी एक्स्प्रेस, सोशल मीडिया पर मीम हो रहे वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article