भोपाल में मिसरोद से ISBT तक बनेगी सीसी रोड: राज्य मंत्री गौर ने कहा- जेके रोड का काम दिसंबर अंत तक पूरा किया जाए

MP News: मिसरोद से ISBT तक बनेगी सीसी रोड, राज्य मंत्री गौर ने कहा- जेके रोड का काम दिसंबर अंत तक पूरा किया जाए

MP News

MP News: प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण की प्रगति और बारिश से जर्जर हुए मार्गों की मरम्मत के संबंध में समीक्षा की। मंत्री के निवास कार्यालय पर हुई इस बैठक में उन्होंने सड़कों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अफसरों को सड़कों का काम समय सीमा में करने के निर्देश (MP News) दिए।

राज्य मंत्री गौर ने कहा- सड़कों का निर्माण कार्य खुद देखेंगी

समीक्षा बैठक में निर्माण एजेंसियों ने बताया कि भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर मिसरोद से आईएसबीटी तक के सर्विस रोड को सीमेंट- कांक्रीट (CC Road) से बनाया जाएगा। जेके रोड पर चल रहा निर्माण कार्य इसी साल दिसम्बर अंत तक पूरा किया जाएगा। राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने कहा, क्षेत्र में हो रहे सड़कों के निर्माण कार्य और मरम्मत कार्यों की प्रगति की जानकारी के लिए वे खुद निरीक्षण (MP News) करेंगी।

मंत्री ने एमजेएम विद्यालय से खजूरी बापास रोड की प्रगति पर जताई नाराजगी

राज्य मंत्री गौर ने कहा, नगरीय क्षेत्र में सड़कों के निर्माण में एमपीईबी, पीएचई, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम सहित सभी विभागों की भूमिका रहती है। ऐसे में इन विभागों को परस्पर कॉ-आर्डिनेशन से कार्य करना चाहिए। उन्होंने एमजेएम विद्यालय से खजूरी बायपास रोड के निर्माण में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त (MP News) की।

जेके रोड का निर्माण दिसंबर के अंत पूरा करने के दिए निर्देश

मंत्री गौर ने कहा, पिपलानी से खजूरी कलां बायपास के निर्माण की प्रगति भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने जे.के. रोड के निर्माण की क्वालिटी पर सतत निगरानी रखने और निर्माण कार्य को इसी वर्ष दिसंबर अंत तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए। यहां बता दें जेके रोड का निर्माण लम्बे समय से चल रहा है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही (MP News) है।

मंत्री गौर ने स्वीकृत सड़कों के निर्माण भी समीक्षा की

राज्य मंत्री गौर ने बैठक में गोविंदपुरा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वर्ष 2024-25 के बजट में स्वीकृत सड़कों के निर्माण की कार्यवाही के बारे में भी अफसरों से चर्चा की। इन सड़कों में बावड़िया कलां में पल्लवी नगर से ऋषि नगर तक, जुबली गेट बीएचईएल (BHEL) से अयोध्या बायपास और रायसेन रोड से सोनागिरी, कल्पना नगर तक की रोड शामिल (MP News) है।

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet की बैठक में हुआ बड़ा फैसला 12670 आंगनवाड़ी को मंजूरी, भरे जाएंगे इतने पद!

समीक्षा बैठक में ये अफसर रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता संजय मस्के, एसडीएम (एमपी नगर) एल.के. खरे, एसडीएम गोविंदपुरा रवीश श्रीवास्तव, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित (MP News) थे।

ये भी पढ़ें: भोपाल कल बिजली कटौती: राजधानी के 25 इलाकों में 5 से 6 घंटे रहेगी सप्लाई बंद, करोंद, रोहित नगर- दानिशकुंज में होगा असर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article