CBSE Toppers List 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं-12वीं का परिणाम घोषित कर दिया है. छत्तीसगढ़ से 12वीं में 30 हजार 538 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 79.69% बच्चे पास हुए. भुवनेश्वर रीजन में 12वीं का 83.34% और 10वीं का 92.03% गया है.
वहीं रायपुर के साहेब सिंह होरा ने 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. साहेब सिंह केपीएस के छात्र हैं और क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं. वहीं 10वीं में बिलासपुर क प्रांशु अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. प्रांशु जैन इंटरनेशनल स्कूल के CBSE के स्टूडेंट्स हैं. ऑफिशियल वेबसाइट results.cbse.nicin और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
12 वीं में 87.98% और 10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं और 12वीं कक्षा नतीजे घोषित कर दिए हैं. लगभग 39 लाख छात्र 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
सीबीएसई बोर्ड में देश में 12 वीं के 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आपको बता दें 91.52 % छात्राएं पास हुई हैं. तो वहीँ 85.12 % छात्र पास हुए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को डिजीलॉकर पर अपना परिणाम देख सकते है.
त्रिवेंद्रम शानदार प्रदर्शन करने वाला जिला बना
10वीं कक्षा में कुल 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों नतीजों में त्रिवेंद्रम शानदार प्रदर्शन करने वाला जिला बना है.
हम आपको बताएंगे की आप कैसे इस कोड को डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को रिलीज़ किए गए थे.
आप इस पीडीएफ class-xii-result-2024 के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकतें हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Result: MP के इन छात्रों ने किया टॉप, 10th में छिंदवाड़ा की अंशिका के 99%, 12th में इंदौर संतोष के 97% अंक