CBSE Term -1 Date Sheet For 10th-12 th : कक्षा 10 वीं के 30 नवंबर से और 12 वीं के 1 दिसंबर से शुरू होंगे एग्जाम

CBSE Term -1 DateSheet For 10th, 12 th : कक्षा 10 वीं के 30 नवंबर से और 12 वीं के 1 दिसंबर से शुरू होंगे एग्जाम cbse-term-1-datesheet-for-10th-12th-exams-will-start-from-30th-november-of-class-10th-and-from-december-1st-of-12th

CBSE Exam Update News: जारी हुई 10वीं, 12वीं कक्षा के माइनर विषयों की डेटशीट, छात्रों को होगा यह फायदा..

नई दिल्ली। सीबीएससी ने इस CBSE Term -1 DateSheet For 10th, 12 th  वर्ष कक्षा 10 वीं और 12 वीं के टर्म 1 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिसके तहत 10 वीं कक्षा के लिए ये परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलेगीं। तो वहीं कक्षा 12 वीं के एग्जाम 1 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेंगे।

छात्र इसकी ज्यादा डिटेल आधिकारिक वेबसाइट यानि  cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह परिक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर व 1 से 22 दिसंबर तक चलेंगीं। इस बार पेटर्न यह रहेगा कि छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में केवल वैकल्पिक टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि टर्म 2 में दोनों ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे।

tweet exam

यह रहा 10वीं का शेड्यूल —

30 नवंबर को सोशल साइंस
2 दिसंबर को साइंस
3 दिसंबर को होम साइंस
4 दिसंबर को गणित
8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर को हिंदी
11 दिसंबर को इंग्लिश का पेपर रहेगा।

यह रहा 10वीं का शेड्यूल —

1 दिसंबर को सोशियोलॉजी
3 दिसंबर को इंग्लिश
6 दिसंबर को गणित
7 दिसंबर को फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर को ज्योग्राफी
10 दिसंबर को फिजिक्स
11 दिसंबर को साइकोलॉजी
13 दिसंबर को अकाउंटेंसी
14 दिसंबर को केमिस्ट्री
15 दिसंबर को इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर को हिंदी
17 दिसंबर को पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर को बायोलॉजी
20 दिसंबर को हिस्ट्री
21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर को होम साइंस का पेपर रहेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article