Advertisment

CBSE Teachers New Rules: शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, साल में 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य, "STEM" पर फोकस

CBSE Teachers New Rules: अब हर शिक्षक को साल में 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य, फोकस STEM पर"STEM" पर फोकस cbse-teachers-new-rules-nep-2020-npst-50-hours-trainning-compulsory-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
CBSE Teachers New Rules: शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, साल में 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य,

CBSE Teachers New Rules: शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर आई है। सीबीएसई (CBSE) ने सभी स्कूलों में शिक्षकों के लिए सालाना कम से कम 50 घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी है। यह नियम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 (NEP 2020) और नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड्स फॉर टीचर्स (NPST) के तहत लागू किया गया है।

Advertisment

किसे लागू होगा ये नियम?

यह नया नियम सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा। अब कोई भी शिक्षक बिना ट्रेनिंग के नहीं रहेगा।

 ट्रेनिंग की समय-सीमा कैसे पूरी होगी?

  • 25 घंटे की ट्रेनिंग सीबीएसई या किसी सरकारी ट्रेनिंग संस्था द्वारा करवाई जाएगी।

  • बाकी 25 घंटे की ट्रेनिंग स्कूल स्तर पर की जा सकती है, जैसे:

    • इन-हाउस ट्रेनिंग

    • साथी शिक्षकों के साथ मिलकर सीखना

    • स्थानीय स्तर की शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेना

 2025 का फोकस: STEM शिक्षा

सीबीएसई का 2025 में फोकस “STEM” पर है, यानी:

  • Science (विज्ञान)

  • Technology (प्रौद्योगिकी)

  • Engineering (इंजीनियरिंग)

  • Mathematics (गणित)

Advertisment

अब शिक्षकों को एक्सपेरिमेंटल, इनक्वायरी-बेस्ड और इंटर-डिसिप्लिनरी लर्निंग के तरीकों पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

 अब ये सभी गतिविधियाँ भी मानी जाएंगी ट्रेनिंग का हिस्सा

अब केवल क्लासरूम ट्रेनिंग ही नहीं, बल्कि इन कार्यों को भी Continuous Professional Development (CPD) में शामिल किया जाएगा:

  • बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ड्यूटी करना

  • शैक्षणिक रिसर्च करना

  • CBSE की कॉन्फ्रेंस में भाग लेना

  • डिजिटल कंटेंट बनाना

Advertisment

 ट्रेनिंग को तीन भागों में बांटा गया है

भागविषयघंटे
1️⃣कोर वैल्यू और एथिक्स12 घंटे
2️⃣नॉलेज और प्रैक्टिस24 घंटे
3️⃣प्रोफेशनल ग्रोथ / डेवलपमेंट14 घंटे

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror: आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी का आखिरी वीडियो, परिवार संग ताश खेलते हुए कहा- मैं सबको हरा दूंगा

hindi news NEP 2020 CBSE Teachers New Rules NPST 50 hours Trainning compulsory for cbse teachers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें