CBSE RESULT 2022: देश भर के सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीबीएसई ने 24 जुलाई तक 10 वीं के परिणाम घोषित करने की उम्मीद दी है और वहीं 12 के परीक्षा परिणामों को 31 जुलाई तक घोषित करने की संभावना है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का परिणाम कब घोषित होने का छात्र इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट तकरीबन तैयार है और जल्द से जल्द जारी होने वाला है. इस इंतजार के बीच यह जान लेना जरूरी है कि, अपने बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को कैसे चेक किया जा सकता है.
कैसे होंगे रिजल्ट चेक
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम cbseresults.nic.in और results.gov.in पर जा कर देख सकते हैं. सीबीएसई टर्म 2 परिणाम 2022 में टर्म 1 और 2 परीक्षा का एक साथ प्रदर्शन शामिल होगा.
डिजीलॉकर से चेक कर सकते है रिजल्ट
छात्र डिजीलॉकर पर भी सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए उनको digilocker.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा. छात्रों को रिजल्ट एसएमएस पर भी मिल जाएगा.