CBSE Compartment Exam 2023: अब पूरक परीक्षा होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम, जल्द घोषित होगी तारीखें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है।

CBSE Compartment Exam 2023: अब पूरक परीक्षा होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम, जल्द घोषित होगी तारीखें

नई दिल्ली। CBSE Compartment Exam 2023  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में की गयी सिफारिशों के आधार पर ‘कंपार्टमेंट’ परीक्षा का नाम बदलकर ‘पूरक’ परीक्षा करने का फैसला किया है।

सीबीएसई ने लिया फैसला 

सीबीएसई ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए और अधिक अवसर देने का भी निर्णय लिया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में की गयी सिफारिशों के आधार पर सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम बदलकर पूरक परीक्षा कर दिया है। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए और अधिक अवसर दिए जाएंगे।’’

जुलाई में आयोजित होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पूरक परीक्षाओं में दो विषयों में जबकि 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक विषय में अपने अंकों में सुधार लाने का मौका मिलेगा। भारद्वाज ने कहा, ‘‘जिन छात्रों को पूरक श्रेणी में रखा गया है और जो अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी और तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article