CBSE Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के अंतर्गत लगभग 118 पदों को भरा जाएगा.
इक्छुक उम्मीदवार भर्ती में ए, बी, सी पदों के लिए आवेदन कर सकतें हैं. आप सीबीएससी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आगामी 11 अप्रैल तक आवेदन कर सकतें हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती के अंतर्गत कुल CBSE में Group-A, Group-B और Group-C में 118 पदों को भरा जाएगा.
Group-A में लगभग 67 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनका विवरण इस प्रकार है:-
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Administration) के 18 पद
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Academics) के 16 पद
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Skill Education) के 8 पद
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Training) के 22 पद
एकाउंट्स अफसर के 3 पद
Group-B में लगभग 24 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनका विवरण इस प्रकार है:-
जूनियर इंजीनियर के 17 पद
जूनियर ट्रांसलेशन के 7 पद
Group-C में लगभग 27 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनका विवरण इस प्रकार है:-
अकाउंटेंट के 7 पद
जूनियर अकाउंटेंट 27 पद
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 से 35 साल होनी चाहिए. अलग-अलग पदों पर न्यूनतम आयु इस प्रकार है.
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Administration) के लिए 35 साल
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Academics) के लिए 30 साल
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Skill Education) के लिए 30 साल
असिस्टेंट सेक्रेटरी (Training) के लिए 30 साल
एकाउंट्स ऑफिसर के लिए 35 साल
जूनियर इंजीनियर के लिए 32 साल
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के लिए 30 साल
अकाउंटेंट के लिए 30 साल
जूनियर अकाउंटेंट के लिए 27 साल .
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में पदों के आपको तीन टियर टेस्ट देना होगा. आप CBSE द्वारा जारी ऑफीशियल नोटीफिकेशन पर जाकर अधिक जानकारी ले सकतें हैं.
टियर 1- MCQ आधारित टेस्ट
टियर 2- डिस्क्रिप्टिव टेस्ट
टियर 3- इंटरव्यू
एग्जाम पैटर्न
असिस्टेंट सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन)- टियर 1
Current Affairs and General Awareness- 30 प्रश्न
General Mental Ability, Logical Reasoning and Analytical Ability- 30 प्रश्न
Arithmetical & Numerical Ability, Data Interpretation- 30 प्रश्न
General Hindi, Comprehension and Communication Skill-15 प्रश्न
General English, Comprehension and Communication Skill- 15 प्रश्न
Basic Knowledge of Computer Operation-30 प्रश्न
टियर-2
टियर-2 में आपको लिखित परीक्षा देनी होगी. जिसके लिए आपको नीचे विषय दिए गए हैं.
टियर-3
80 मार्क्स का इंटरव्यू लिया जायेगा.
असिस्टेंट सेक्रेटरी (एकेडेमिक्स, स्किल एजुकेशन, ट्रेनिंग)
टियर-1
करंट अफेयर्स और जनरल अवेयरनेस 50 प्रश्न
ऐकडेमिक स्किल्स और ऑफिस वर्क 50 प्रश्न
स्कूल एजुकेशन में जनरल एप्टीट्यूड 50 प्रश्न
टियर-2
विशिष्ट विषय पर आधारित 320 अंकों के डिस्क्रिप्टिव प्रश्न का उत्तर 3 घंटे में देना होगा.
टियर-3
80 मार्क्स का इंटरव्यू लिया जायेगा.
एकाउंट्स ऑफिसर
टियर-1
टियर-2
आवेदन/ ऐप्लिकेशन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए UR/ OBC/ EWS Group A- के लिए 1500 रूपए और 800 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा.
वहीं SC/ST/PWD को किसी भी तरह का ऐप्लिकेशन फीस नहीं देनी होगी.
ऐसे करें आवेदन/ अप्लाई
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाएं.
अब आपको “करियर” टैब पर क्लिक करना होगा.
फिर, आपको लेटेस्ट वैकेंसी लिंक क्लिक करें.
भर्ती में पद में “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें
रजिस्टर करें और जानकारी भरें.
अब आवेदन फॉर्म भरें और अपनी शिक्षा और कार्य अनुभव दें.
आवेदन शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन जमा करें.