cbse exam update news :10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के स्टूडेंट्स के लिए मिलेगी ​ये सुविधा

cbse exam update news :10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के स्टूडेंट्स के लिए मिलेगी ​ये सुविधा cbse exam update news : This facility will be available for term-1 students of 10th, 12th board exams

cbse exam update news :10 वीं, 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के स्टूडेंट्स के लिए मिलेगी ​ये सुविधा

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के उन छात्रों को अगले महीने से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 के लिए शहर के परीक्षा केंद्र में बदलाव के लिए अनुरोध करने की अनुमति होगी, जो उन शहरों में नहीं है जहां उन्होंने दाखिला लिया था। सीबीएसई ने बुधवार को यह घोषणा की।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘बोर्ड के यह संज्ञान में आया है कि कुछ छात्र अब भी उस शहर में नहीं हैं, जहां उन्होंने दाखिला लिया था। ये छात्र कहीं और रह रहे हैं। इस आलोक में उपयुक्त समय पर सीबीएसई छात्रों को सूचित करेगा कि वे परीक्षा केंद्र के शहर में बदलाव के लिए अपने संबद्ध स्कूलों से अनुरोध करें।’’

भारद्वाज ने कहा, ‘‘स्कूल अनुरोध को ऑनलाइन माध्यम से बोर्ड तक पहुंचाने के सीबीएसई के निर्देशों का पालन करेंगे।’’ उल्लेखनीय है कि 10वीं कक्षा के लिए टर्म-1 की परीक्षा 30 नवंबर से, जबकि 12वीं कक्षा के लिए एक दिसंबर से होने का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article