CBSE Canceled Recognition Of 21 Schools: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के 21 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी। फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद CBSE ने बड़ा एक्शन लिया है। दिल्ली के 16 और राजस्थान के 5 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है। वहीं दिल्ली के 6 स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी से सेकेंडरी कर दिया गया है।
स्कूलों में मिली थीं गड़बड़ियां
CBSE ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बनाए रखने और उपस्थिति में व्यापक गड़बड़ी को दूर करने के लिए ये कदम उठाया गया है। CBSE ने 3 सितंबर को अचानक इन स्कूलों का निरीक्षण किया था। ये निरीक्षण बोर्ड के नियमों, खासकर छात्र उपस्थिति के नियमों के पालन की जांच के लिए हुए थे।
CBSE ने बताया कि इन स्कूलों में 9वीं से 12वीं क्लास में कई फर्जी और कई छात्र गैर-हाजिर रहे। ऐसी स्थिति शिक्षा प्रणाली की ईमानदारी को कमजोर करती है और समग्र शिक्षा प्रदान करने के मिशन में बाधा डालती है।
राजस्थान के इन स्कूलों की मान्यता रद्द
1. एलबीएस कॉन्वेंट स्कूल
2. लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल
3. प्रिंस उच माध्यमिक विद्यालय
4. शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल
5. विद्या भारती पब्लिक स्कूल
दिल्ली के इन स्कूलों की मान्यता रद्द
1. हंसराज मॉडल स्कूल
2. खेमो देवी पब्लिक स्कूल
3. द विवेकानंद स्कूल
4. भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल
5. यू.एस.एम. पब्लिक सेकेंडरी स्कूल
6. आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल
7. हीरा लाल पब्लिक स्कूल
8. बी.आर. इंटरनेशनल स्कूल
9. संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल
10. पीडी मॉडल सेकंडरी स्कूल
11. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल
12. राहुल पब्लिक स्कूल
13. एस.जी.एन. पब्लिक स्कूल
14. एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल
15. के.आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल
16. एम.आर. भारती मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल
दिल्ली के ये स्कूल डाउनग्रेड
1. छत्रपति बालदेव सिंह मॉडल स्कूल
2. आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन
3. बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल
4. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर
5. ध्रुव पब्लिक स्कूल
6. नवीन पब्लिक स्कूल
ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर अस्पताल अग्निकांड: मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग ने नोटशीट को बताया गोपनीय दस्तावेज, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस
जवाब देने के लिए 30 दिन का वक्त
CBSE ने प्रभावित स्कूलों को कारण बताओ नोटिस थमाए हैं। उन्हें जवाब देने के लिए 30 दिन का वक्त दिया गया है। CBSE की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी और अलग-अलग नोटिस पब्लिश किए गए हैं। इनमें उपस्थिति मानदंडों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। स्कूलों की आखिरी लिस्ट उनके जवाबों के आधार पर तय की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जजों के ट्रांसफर: 12 न्यायाधीशों के तबादले, अजय श्रीवास्तव इंदौर के प्रिंसिपल डीजे नियुक्त, देखें लिस्ट