Advertisment

CBSE Class 10th Result: परीक्षा खत्म, रिजल्ट का इंतज़ार! जानें पिछले 5 सालों में CBSE 10वीं और 12वीं का प्रदर्शन?

CBSE Board 10th 12th Exams Result Last 5 Years Performance Analysis; सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 4 अप्रैल को खत्म हो जाएगी। ऐसे में जानते हैं क्या है पिछले पांच वर्षों के कक्षा 10वीं और 12वीं का पासिंग परसेंटेज।

author-image
Bansal news
CBSE Board Exam Results 2025

हाइलाइट्स

  • 2024-25 बोर्ड परीक्षा में 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया।
  • इंटरमीडिएट की आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल को है।
  • 2021 में हाई पासिंग परसेंटेज 99.37% रहा था।
Advertisment

CBSE Board Exam Results 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च के बीच आयोजित की थी। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा कल, 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है। परीक्षा खत्म होते ही छात्रों को अपने रिजल्ट जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है।

2024-25 के बोर्ड परीक्षा में लगभग 42 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया है। हालांकि, रिजल्ट जारी होने में अभी कुछ समय है। इस बीच, आइए जानते हैं कि पिछले पांच वर्षों में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में कैसा प्रदर्शन किया है।

पिछले पांच सालों में ये है छात्रों का प्रदर्शन

इस साल, 24.12 लाख छात्रों ने 84 विषयों में हाईस्कूल परीक्षा दी। वहीं 17.88 लाख छात्रों ने 120 विषयों में 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यहां सेकेंडरी और हाइअर सेकेंडरी दोनों कक्षाओं के लिए पिछले पांच सालों के पासिंग परसेंटेज की टेबल दी गई है। 2021 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट काफी बेहतर रहा था। 10वीं कक्षा में छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.04% और 12वीं में 99.37% रहा था।

Advertisment
सालकक्षा 10वीं कक्षा 12वीं
202493.60%87.98%
202393.12%87.33%
202294.40%92.71%
202199.04%99.37%
202091.46%88.78%

पिछले पांच सालों में सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के पासिंग परसेंटेज में एक क्लीयर ट्रेंड दिखाई दे रहा है। 2021 में दोनों कक्षाओं में सबसे हाई पासिंग परसेंटेज रहा। हालांकि, महामारी के बाद पासिंग परसेंटेज में धीरे-धीरे गिरावट आई है। कक्षा 10वीं में ये गिरावट कम्पेरेटिवली स्टेबल रही है, जबकि कक्षा 12वीं में अधिक गिरावट देखने को मिली।

 एमपी बोर्ड ने बढ़ाई इंटरनल और प्रैक्टिकल मार्क्स एंटी की तारीख, 6 अप्रैल तक कर सकेंगे सबमिट  

Advertisment

MP Board Result 2025 (फाइल फोटो)

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट अंकों की एंट्री की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब स्कूल और परीक्षा केंद्र 6 अप्रैल 2025 तक मार्क्स अपलोड कर सकेंगे। इससे पहले बोर्ड ने 30 मार्च 2025 को अंतिम तिथि तय की थी। अब इसे एक्सटेंड कर दिया गया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

CBSE CBSE 12th Result CBSE Class 10th Result last 5 year class 10th and 12th CBSE Board result CBSE Class 10th Result 2025 CBSE past five years results
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें