नई दिल्ली। साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर CBSE Board Exam 2021 सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने बड़ा एलान किया है। सीबीएसई ने जानकारी देते हुए कहा कि कि वर्तमान माहौल के कारण ऑनलाइन परीक्षा कराने का उनका कोई इरादा नहीं है। परीक्षा पहले की तरह रिटेन मोड में ही होंगी। सीबीएसई ने कहा कि स्टूडेंट्स एक बात के लिए श्योर हो सकते हैं कि उन्हें हर साल की तरह इस वर्ष यानि 2021 में भी वैसे ही परीक्षा देनी है जैसे पहले देते थे। यानि को स्टूडेंट्स को रिटेन मोड में ही परीक्षा देनी होंगी।
परीक्षा की तारीखें अभी तय नहीं
बोर्ड परीक्षा 2021 के पैटर्न के बारे में सीबीएसई ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी। बोर्ड ने लिखा कि साल 2021 की बोर्ड परीक्षाएं रिटेन मोड में होंगी न कि ऑनलाइन। बोर्ड ने कहा कि परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 2021 की बोर्ड परीक्षाएं नियमित रूप से लिखित तरीके से होंगी। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार छात्रों के बेहतर भविष्य के साथ-साथ प्रगति सुनिश्चित करने के लिए परीक्षाएं आयोजित करना महत्वपूर्ण है।
सभी कोविड गाइडलाइंस का होगा पालन –
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं लिखित मोड में जरूर होंगी पर इस दौरान सभी कोविड गाइडलाइंस का ठीक से पालन होगा. स्टूडेंट्स की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई ढ़िलाई नहीं बरती जाएगी।