CBSE Board Exam: शिक्षा मंत्रालय ने बच्चों को स्ट्रेस- फ्री करने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने नया ड्रॉफ्ट तैयाक किया है। नए ड्रॉफ्त के तहत, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को अगर एकेडिमक ईयर से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम करवाने को लेकर व्यवस्था निर्देश दिया है।
पहले स्कूल में करेंगे चर्चा
शिक्षा मंत्रालय ने CBSE 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक नया कैलंडर डिजाइन करने से पहले शिक्षा मंत्रालय और CBSE से जुड़े अधिकारी कुछ चुने हुए स्कूलों के प्रिंसिपल से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम करवाने पर चर्चा करेंगे। मगर उससे पहले साल में दो बार एग्जाम करवाने के लिए एकेडमिक कैलेंडर डिजाइन किया जा रहा है।
बच्चों का स्ट्रेस होगा कम
पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक साल में दो बार बोर्ड एग्जाम करवाने से बच्चों पर स्ट्रेस कम होगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा होने से बच्चों पर इन एग्जाम का प्रेशर कम होगा, जबकि साल में दो एग्जाम देकर बच्चों के पास नंबर बेहतर करने के लिए दो मौके होंगे।
CBSE board exams twice a year likely from 2025-26 academic session, no plans to implement semester system: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
साल में दो बार एग्जाम देना ऑप्शनल होगा
भारत सरकार शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने मीडिया को बताया कि स्टूडेंट्स के पास साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देना पूरी तरह से ऑप्शनल होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बच्चों के पास साल में 2 बार इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम देने का ऑप्शन होता है वैसे ही 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 2 बार एग्जाम देना भी पूरी तरह से ऑप्शनल रहेगा। साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने से जिस भी परीक्षा में उसके ज्यादा अच्छे नंबर आएंगे उसको फाइनल मार्क्स के चुना जाएगा।
NCF में था साल में 2 बार परीक्षा करवाने का प्रपोजल
अगस्त 2023 में शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (NCF) जारी किया था। जिसमें NCF बच्चे साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं। मगर यह पूरी तरह से स्टूडेंट्स पर निर्भर होगा कि वह एक बार दो बार बोर्ड एग्जाम देना चाहता है। अक्टूबर 2023 में भी शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कहा था कि साल में दो बार परीक्षा देना बच्चों पर निर्भर होगा, अगर वह चाहें तो साल मे दो बार बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं, अगर वह साल में सिर्फ एक परीक्षा देना चाहते हैं तो वह दे सकते हैं।
सेमेस्टर पैटर्न ड्रॉफ्ट पर रोक
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षा एग्जाम और 10वीं- 12वीं के सिलेबस में सेमेस्टर पैटर्न शुरू करने के लिए ड्रॉफ्ट पर अभी रोक दिया है। CBSE साल में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने के लिए एकेडमिक कैलेंडर डिजाइन करने पर अभी काम कर रहा है।
ये भी पढ़ें- Mahadev Satta App: SIT का बड़ा एक्शन, जगदलपुर से Actor Sahil Khan अरेस्ट, आरोपी ने इनते करोड़ का किया फ्रॉड
ये भी पढ़ें- Matangeshwar Temple: भारत में है दुनिया का रहस्यमयी शिवलिंग, हर साल बढ़ती है लंबाई