CBSE Board Exam 2026 New Rules: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए CBSE ने लागू किए 7 नए नियम, जानें क्या हैं बड़े बदलाव

CBSE Board Exam 2026 New Rules: CBSE Board Exam 2026 के लिए बड़ा अपडेट आया है। अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को नए 7 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

CBSE Board Exam 2026 New Rules: 10वीं-12वीं परीक्षा के लिए  CBSE ने लागू किए 7 नए नियम, जानें क्या हैं बड़े बदलाव

हाइलाइट्स

  • CBSE Board Exam 2026 के लिए नए 7 नियम लागू
  • 10वीं-12वीं में 75% अटेंडेंस अब अनिवार्य
  • एडिशनल सब्जेक्ट और इंटरनल असेसमेंट सख्त

CBSE Board Exam 2026 New Rules: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2026) को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। 15 सितंबर 2025 को बोर्ड की ओर से एक नया पब्लिक नोटिस आया है। इसमें साफ कहा गया है कि अब कोई भी विद्यार्थी तभी CBSE Board Exam 2026 में बैठ सकेगा, जब वह बोर्ड की ओर से जारी इन सात नियमों (CBSE Board New Rules) को पूरा करेगा।

इस नए नियम में अटेंडेंस, एडिशनल सब्जेक्ट्स, इंटरनल असेसमेंट, और कंपार्टमेंट/रिपीट कैटेगरी से जुड़े अहम बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं CBSE के नए नोटिस के सभी 7 नियम विस्तार से—

CBSE Board New Rules for 10th 12th Exam 2026 (सीबीएसई बोर्ड के नए नियम) 

Generated image

नियम संख्यानियम का विवरण
1. दो साल की पढ़ाई अनिवार्यकक्षा 10 = (9वीं + 10वीं) और कक्षा 12 = (11वीं + 12वीं)। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए दोनों साल की पढ़ाई जरूरी।
2. अटेंडेंस रूलसभी रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य।
3. इंटरनल असेसमेंटNEP 2020 के तहत सभी विषयों में इंटरनल असेसमेंट जरूरी। इसे न देने वाले स्टूडेंट्स को Essential Repeat कैटेगरी में डाला जाएगा।
4. एडिशनल सब्जेक्ट्सकक्षा 10 में 2 अतिरिक्त विषय और कक्षा 12 में 1 अतिरिक्त विषय ऑफर। इनकी पढ़ाई भी पूरे दो साल करनी होगी।
5. स्कूल और सब्जेक्ट्सबिना CBSE अनुमति के स्कूल किसी विषय की पढ़ाई या परीक्षा की अनुमति नहीं दे सकते।
6. कंपार्टमेंट और रिपीटअगर किसी ने एडिशनल सब्जेक्ट लिया और कंपार्टमेंट/रिपीट में गया तो वह प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर परीक्षा दे सकता है।
7. रेगुलर बनाम प्राइवेट स्टूडेंट्सजो स्टूडेंट्स ऊपर बताए नियम पूरे नहीं करते, उन्हें एडिशनल सब्जेक्ट्स में भी प्राइवेट स्टूडेंट के रूप में अनुमति नहीं मिलेगी।

CBSE Board Notice 2025: क्यों लाए गए नए नियम?

CBSE का कहना है कि कक्षा 10 और 12 दो साल के प्रोग्राम्स हैं। इसलिए अगर स्टूडेंट पूरे दो साल तक नियमित रूप से स्कूल नहीं जाएंगे तो उनका इंटरनल असेसमेंट पूरा नहीं होगा। बिना इंटरनल असेसमेंट, बोर्ड परीक्षा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस नियम से CBSE Attendance Rule 2025 और CBSE Additional Subject Rule को और सख्त कर दिया गया है।

CBSE Board Attendance Rule 2025

न्यूनतम 75% उपस्थिति जरूरी।

कम अटेंडेंस वाले छात्रों को बोर्ड एग्जाम की अनुमति नहीं।

यह नियम रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है।

CBSE Board Additional Subject Rule 2026

कक्षा 10 में छात्र-छात्राओं को 2 अतिरिक्त विषय चुनने का विकल्प।

कक्षा 12 में सिर्फ 1 अतिरिक्त विषय की अनुमति।

इनकी पढ़ाई भी दो साल तक करनी अनिवार्य होगी।

सिर्फ एक साल पढ़कर परीक्षा देने का विकल्प खत्म।

CBSE Internal Assessment Rule

इंटरनल असेसमेंट अब NEP 2020 के अनुसार पूरी तरह लागू।

यह मूल्यांकन दो साल तक चलेगा।

बिना इंटरनल असेसमेंट के विद्यार्थी Essential Repeat Category में डाल दिए जाएंगे।

CBSE Board Latest News: छात्रों पर असर

इन नए नियमों के बाद अब छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अटेंडेंस और इंटरनल असेसमेंट पर भी ध्यान देना होगा।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब केवल वही छात्र शामिल हो पाएंगे जो CBSE की सभी शर्तें पूरी करेंगे।

इससे बोर्ड परीक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता में सुधार होगा।

एक नजर में 

CBSE Board Exam 2026 के लिए नए नियम लागू हो चुके हैं। CBSE Attendance Rule, CBSE Additional Subject Rule, CBSE Internal Assessment Rule को लेकर बोर्ड ने साफ किया है कि अब किसी भी स्थिति में नियमों से छूट नहीं दी जाएगी।

IRCTC Railway Ticket Booking New Rule: रेलवे के नए नियम, जनरल रिजर्वेशन के लिए जरूरी होगा ये काम, 1 अक्टूबर से होगा लागू

Railway-Ticket-Booking-New-Rule

रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। रेलवे ने जनरल टिकट के नियमों में बदलाव कर दिया है। दरअसल इंडियन रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग की तरह ही अब सामान्य आरक्षण यानी जनरल रिजर्वेशन के लिए भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article