CBSE Board Exam 2024: अगले साल इस तारीख पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानिए सीबीएसई का बड़ा एलान

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी घोषणा कर दी है।

CBSE Board Exam 2024: अगले साल इस तारीख पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानिए सीबीएसई का बड़ा एलान

CBSE Board Exam 2024: आज यानि 12 मई को जहां पर कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए है वहीं पर सीबीएसई ने इस बीच ही बड़ा एलान कर दिया है। जिसके साथ ही सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही अगले वर्ष में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि भी घोषणा कर दी है।

जानिए किस दिन होगी परीक्षा

आपको बताते चले कि, अगले साल यानि 2024 में होने वाली परीक्षा बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जानकारी दी है।

जानिए कैसा रहा इस साल का रिजल्ट

आपको बताते चले कि, यहां पर सीबीएसई के हाल ही के नतीजो की बात की जाए तो, 12वीं कक्षा में इस साल लड़कियों का ओवरऑल पास पर्सेंटेज लड़कों से ज्यादा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत रहा है। वहीं पर सीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम 2023 में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.25 प्रतिशत रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी गया है। वहीं, कुल पास प्रतिशत 93.12% रहा है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में त्रिवेंद्रम क्षेत्र में, 99.91 प्रतिशत छात्रों ने सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि गुवाहाटी में यह आंकड़ा 76.90 प्रतिशत रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article