नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (CBSE Board Exam 2021 )ने मंगलवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 4 मई से शुरू हो जाएंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 जून को खत्म हो रहीं हैं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 10 जून को खत्म हो जाएंगी। कक्षा 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह रहेगी
जो 10.30 से 1.30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट शाम को रहेगी जो 2.30 से 5.30 तक चलेगी। बता दें कि हर साल यह परीक्षाएं मार्च महीने तक खत्म हो
जातीं थीं। इस साल कोरोना महामारी के चलते परीक्षा के कार्यक्रम को देरी से रखा गया है।
ये रहेगा टाइम-टेबल
सीबीएसई 10वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
#CBSE #exams2021 #safety #Corona #Cbseforyou
Date-sheet of CBSE Board exams 2021 of Class X
Wish you good luck! pic.twitter.com/F5rlgyF7bS— CBSE HQ (@cbseindia29) February 2, 2021
6 मई – इंग्लिश
10 मई – हिन्दी (कोर्स ए व बी)
15 मई – विज्ञान
17 मई – पेंटिंग
18 मई – म्यूजिक
20 मई – गृह विज्ञान
21 मई – मैथ्स
27 मई – सामाजिक विज्ञान
2 जून – संस्कृत
7 जून – कंप्यूटर एप्लीकेशन
सीबीएसई 12वीं परीक्षा के मुख्य पेपर व तारीखें
#CBSE #exams2021 #safety #Corona #Cbseforyou
Date-sheet of CBSE Board exams 2021 of Class XII
Wish you good luck! pic.twitter.com/l0BqRSBoyi— CBSE HQ (@cbseindia29) February 2, 2021
4 मई – इंग्लिश (इलेक्टिव व कोर)
5 मई – टेक्सेशन
8 मई – फिजिकल एजुकेशन
10 मई – इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, मीडिया, शॉर्टहैंड
12 मई – बिजनेस स्टडीज
13 मई – फिजिक्स/ एप्लाइड फिजिक्स
15 मई – रिटेल/ मास मीडिया
17 मई – अकाउंटेसी
18 मई – केमिस्ट्री
19 मई – पॉलिटिकल साइंस
21 मई – संस्कृत (इलेक्टिव व कोर)
24 मई – बायोलॉजी
25 मई – इकोनॉमिक्स
28 मई – सोशोलॉजी
29 मई – कंप्यूटर साइंस / आईटी
31 मई – हिन्दी (कोर व इलेक्टिव)
2 जून – ज्योग्राफी
3 जून – वेब एप्लीकेशन / टूरिज्म
5 मई – साइकोलॉजी
7 जून – गृह विज्ञान
10 जून – हिस्ट्री
11 जून – बायोटेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर