Advertisment

CBSE 10th Exam Pattern: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा से पहले समझें एग्जाम का पूरा पैटर्न, इस तहर से करें तैयारी

CBSE board 10th Exam Pattern: CBSE की 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। CBSE 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने के बाद ही फाइनल रिवीजन करना चाहिए। इससे CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 में 90 से ज्यादा अंक पाने में मदद मिलेगी।

author-image
Ashi sharma
CBSE 10th Exam Pattern

CBSE 10th Exam Pattern

CBSE Board 10th Exam Pattern: CBSE Board के एग्जाम शुरू होने वाली हैं। पिछले कुछ सालों की तरह इस बार भी CBSE 10वीं और 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी।

Advertisment

इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2025 (CBSE 10th Exam Pattern) की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रत्येक विषय के परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना को समझना महत्वपूर्ण है।

यहां देखें परीक्षा पैटर्न

CBSE ने कक्षा 10 के हर एक विषय के लिए एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम निर्धारित की है। इसे ध्यान में रखकर तैयारी करने पर सभी विषयों में 90 से अधिक अंक आसानी से हासिल किए जा सकते हैं।

Advertisment

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में विषय (CBSE 10th Exam Pattern) की जानकारी वेटेज के अनुसार दी जाती है। आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10 के सभी विषयों का परीक्षा पैटर्न और अंकन योजना देख सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा पैटर्न

इस साल, दुनिया भर में लाखों छात्र सीबीएसई 10वीं परीक्षा पैटर्न के लिए उपस्थित होंगे। इसके परीक्षा पैटर्न को समझकर आप इसकी बेहतर तैयारी कर सकते हैं।

सीबीएसई परीक्षा स्ट्रक्चर और पेपर फार्मेट

प्रत्येक विषय के लिए एक विशेष फार्मेट बनाया गया है। सभी ऑब्जेक्टिव और सबजेक्टिव प्रश्न पूछते हैं। सीबीएसई बोर्ड के सभी विषय के प्रश्न पत्र कई सेगमेंट में डिवाइड हैं।

Advertisment

इनमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल हैं। इससे हर लेवल पर छात्रों का परीक्षण करना आसान हो जाता है।

सीबीएसई बोर्ड मार्किंग स्कीम

सीबीएसई बोर्ड ने हर सब्जेक्ट की मार्किंग स्कीम बहुत सावधानी से तैयार की है. इससे सभी महत्वपूर्ण विषयों को विशेष महत्व देने में मदद मिलती है।

सीबीएसई बोर्ड मार्किंग स्कीम को समझकर छात्र पाठ्यक्रम के महत्वपूर्ण विषयों की बेहतर तैयारी कर सकते हैं:

Advertisment
  • Mathematics: एल्जेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री और जियोमेट्री स्कोरिंग टॉपिक्स माने जाते हैं.
  • Science: फिजिक्स में लाइट और इलेक्ट्रिसिटी, केमिस्ट्री में कार्बन और उसके कंपाउंड और बायोलॉजी में लाइफ प्रोसेस एंड कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन जैसे टॉपिक्स पर फोकस करना बेहतर रहेगा.
  • Social Science: इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र का वेटेज अलग-अलग है. नंबरों के हिसाब से जरूरी टॉपिक्स की तैयारी करें.

इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षाएं

  • CBSE 10th के हर सबजेक्ट में इंटरनल असेसमेंट का भी काफी अहम रोल होता है। फाइनल ग्रेड देते समय इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स को भी ध्यान में रखा जाता है।
  • इंटरनल असेसमेंट में पीरियॉडिक टेस्ट और लैब या प्रोजेक्ट जैसी एक्टिविटीज को भी शामिल किया जाता है। इनका वेटेज हर विषय के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित किया जाता है।
  • इंटरनल असेसमेंट कुल 20 अंकों का होता है और मुख्य पेपर 80 अंकों का। इस हिसाब से सीबीएसई का 100 नंबरों का पेपर तैयार होता है।

यह भी पढ़ें- CBSE Single Girl Child Scholarship: CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप की लास्ट डेट बढ़ी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें- CBSE Practical Exam 2025: कब होंगी CBSE प्रैक्टिकल परीक्षाएं? तैयारी से पहले पढें गाइडलाइन

सीबीएसई CBSE cbse.gov.in CBSE Board सीबीएसई बोर्ड CBSE Board Exam 2025 CBSE 10th Exam Pattern CBSE 10th Marking Scheme CBSE 10th Exam Date सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें