हाइलाइट्स
-
सीबीएसई बोर्ड ने की 17 स्कूलों पर कार्रवाई
-
इस कार्रवाई में दिल्ली के 6 स्कूल शामिल
-
MP-CG के तीन स्कूलों पर भी एक्शन
CBSE Action Against Schools: सीबीएसई बोर्ड की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।
हालांकि, यह कार्रवाई सीबीएसई बोर्ड (CBSE Action Against Schools) ने देशभर के स्कूलों पर की है। जिसमें 17 स्कूलों की मान्यता रद्द की है और तीन स्कूलों को डाउन ग्रेड किया है।
सीबीएसई बोर्ड ने किया गुप्त इंस्पेक्शन
देश के स्कूलों को सुचारू रूप से चलाने के लिए सीबीएसई बोर्ड (CBSE Action Against Schools) समय-समय पर जरूरी गाइडलाइंस जारी करता है।
इसी को जांचने के लिए हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी छुपे इंस्पेक्शन किया था जिसमें यह पाया गया था कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं और कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे हैं।
जांच करने के बाद सीबीएसई (CBSE Action Against Schools) द्वारा इन स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है और कई स्कूलों को डाउन ग्रेड भी कर दिया गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Transfer IN CG: छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जिलों के डीईओ, बीईओ और प्राचार्यों का तबादला
इन स्कूलों का कैंसिल हुआ एफिलिएशन
मध्यप्रदेश: सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, भोपाल
छत्तीसगढ़: द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल एवं विकोन स्कूल विधानसभा रोड रायपुर
राजस्थान: प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर
जम्मू कश्मीर: करतार पब्लिक स्कूल
महाराष्ट्र: पायोनीर पब्लिक स्कूल एवं राहुल इंटरनेशनल स्कूल, थाने
असम: साई आरएनएस स्कूल, गुवाहाटी
उत्तर प्रदेश: लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर,ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, क्राीसेंट कॉन्वेंट स्कूल गाजीपुर
केरल: पीवीस पब्लिक स्कूल एवं मदर टेरेसा स्कूल
उत्तराखंड: ज्ञान ईस्टन इंटरनेशनल स्कूल देहरादून
दिल्ली: सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, भारत माता सरस्वती मंदिर, नेशनल पब्लिक स्कूल, चांदराम स्कूल, मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, विवेकानंद स्कूल नरेला दिल्ली
पंजाब: श्री दसमेष सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल
असम: श्री राम एकेडमी स्कूल।
यह खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश बना देश का सबसे ज्यादा 11 World Heritage Sites वाला राज्य, जानें क्यों खास हैं ये धरोहर
सीबीएसई बोर्ड ने कार्रवाई शेयर की
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Action Against Schools) ने प्रेसनोट जारी कर यह जानकारी दी। जिसमें बताया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे।
इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेंटेन नहीं किया गया। इस देश में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ के 2-2 स्कूल शामिल हैं।
करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनका एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली पंजाब और असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया।