CBSE 10th-12th Marksheet Download Link: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं और 12वीं कक्षा नतीजे 13 मई को घोषित कर दिए गए हैं. जिसमें 12 वीं के 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जिसमें 91.52 % छात्राएं और 85.12 % छात्र पास हुए हैं.
तो वहीं 10वीं कक्षा में कुल 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों नतीजों (cbse board result) में त्रिवेंद्रम शानदार प्रदर्शन करने वाला जिला बना है.
आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें पिछले साल कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे 12 मई को रिलीज़ किए गए थे.
आप इस पीडीएफ class-xii-result-2024 के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकतें हैं.
मैसेज चेक करें रिजल्ट
सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2024 को एसएमएस के माध्यम से जांचने का तरीका बताया गया है.
अपने फोन पर एसएमएस ऐप खोलें.
कक्षा 12वीं के लिए {cbse12 <रोल नंबर><जन्मतिथि><स्कूल नंबर><सेंटर नंबर>} टाइप करें। (जन्म तिथि प्रारूप – DDMMYYYY)
इसे 7738299899 पर भेजें.
सीबीएसई कक्षा 12वीं परिणाम 2024 प्रदर्शित किया जाएगा.
इसे सेव करें.
मार्कशीट डाउनलोड लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध
आपको बता दें 13 मई 2024 को सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट (cbse board result) जारी हुआ था. आपको बता दें सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर मार्कशीट डाउनलोड को लेकर पीडीएफ उपलब्ध हो गयी है.
आप सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर जाकर या डिजिलॉकर पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड
सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर जाएं.
इसके बाद “परीक्षा टैब” पर क्लिक करें.
इसके बाद Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2024 पर क्लिक करें.
“परिणाम” ड्राप डाउन मेनू से “10वीं कक्षा परिणाम 2024” आप्शन पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर फिल करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपकी मार्कशीट आपको स्क्रीन पर दिख जाएगी.
आप इसे अपने फ़ोन में PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर से कैसे कर सकेंगे मार्कशीट डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट डिजिलॉकर से भी डाउलोड कर सकते हैं, इसके (cbse board result) लिए उन्हें छह अंकों का सिक्योरिटी पिन चाहिए पड़ेगा। जिसके द्वारा वे मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट दोनों डिजिलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.
ये छह अंकों वाला सिक्योरिटी पिन उन्हें उनके स्कूल से मिल जाएगा। जिसकी मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट या सर्टिफिकेट समेत एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप MP Board 10th-12th Marksheet डाउनलोड करना चाहते है तो इस खबर को पूरा पढ़ें.
MP Board Original Marksheet 2024: 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड