CBSE Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस महीने से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम, डेट घोषित

CBSE 10th-12th Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, नवंबर में इस तारीख से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम

CBSE-10th-12th-Board-Exam-2025

CBSE-10th-12th-Board-Exam-2025

CBSE Board Exam 2025: सेंट्रल बोर्ड आफ एजूकेशन यानी CBSE ने कक्षा 10वीं और 12 वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार शीतकालीन स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम (schedule) नवंबर से शुरू हो जाएंगे।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1849353618916593898

जल्द जारी होगी डेट शीट

आपको बता दें 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख (cbse 10th 12th board exam 2025) जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार शीतकालीन स्कूलों में नवंबर में प्रैक्टिकल एग्जाम होंगे।

तो वहीं अन्य सभी स्कूलों में 1 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगीं। हालांकि इसके बाद बोर्ड जल्द जारी 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी करेगा।

शीतकालीन सत्र के स्कूलों में नवंबर से एग्जाम

आपको बता दें शीतकालीन सत्र वाले स्कूलों के लिए सीबीएसई की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी।
हालांकि पिछले सर्कुलर में बोर्ड ने कहा था,परीक्षा नियमावली में जिक्र है कि प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से होंगी पर शीतकालीन स्कूलों के उस महीने बंद रहने की उम्मीद है।

कब जारी होंगे बोर्ड एग्जाम की डेटशीट

जानकारी के अनुसार इसके बाद अब विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का इंतजार है। संभावना है कि थ्योरी पेपर के लिए सीबीएसई टाइमटेबल दिसंबर तक जारी कर दें।

इतने स्टूडेंट्स होंगे शामिल

एक अनुमान के अनुसार वर्ष 2025 में देश भर के करीब 8,000 स्कूलों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 44 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं।

 ऐसे चेक करें प्रैक्टिकल डेटशीट (CBSE Board Exam Date Sheet 2025) 

सबसे पहले आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।

इसके बाद यहां अब मुख्य वेबसाइट के टैब पर क्लिक करें।

फिर यहां Circular regarding Subject wise marks Bifurcation of Class X/XII, Examination 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

यहां प्रैक्टिकल परीक्षा डेट नोटिस आपकी स्क्रीन पर आ जायगी।

यहां से चेक करके इसका प्रिंट निकाल लें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article