CBI Raid In NCL Employee: सिंगरौली में सीबीआई ने NCL अधिकारियों के घर मारा छापा, इतनी नकदी मिली कि देखकर रह जाएंगे हैरान

CBI Raid In NCL Employee: सिंगरौली में सीबीआई ने NCL अधिकारियों के घर मारा छापा, इतनी नकदी मिली कि देखकर रह जाएंगे हैरान

CBI Raid In NCL Employee

CBI Raid In NCL Employee

CBI Raid In NCL Employee: एमपी के सिंगरौली में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां NCL के अधिकारियों और ठेकेदार के ठिकानों पर छापा मारा है।

दबिश के दौरान सीबीआई (CBI Raid In NCL Employee) ने करीब 4 करोड़ रुपए नकदी बरामद की है। हालांकि अभी इस नकद राशि की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

जानकारी मिली है कि सीबीआई (CBI Raid In NCL Employee) ने एनसीएल अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर रेड के बाद बड़ा एक्‍शन लिया है।

सीबीआई ने NCL के सप्लायर रवि सिंह को अरेस्‍ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि रवि के यहां लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की नकदी बरामद हुई है। रवि को बैढन थाने में बैठाया गया है, फिलहाल सीबीआई की टीम दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

इन अफसरों के यहां की छापेमारी

CBI Raid In NCL Employee

एमपी के सिंगरौली में दबिश के दौरान सीबीआई की टीम अलग-अलग अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी कर दस्‍तावेजों की जांच कर रही है।

जिनके ठिकानों पर जांच जारी है, उनमें एनसीएल सीएमडी बी.साईराम के PA सूबेदार ओझा का घर और कार्यालय, सुरक्षा विभाग में कार्यरत बी.के. सिंह के यहां कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही सप्‍लायर रवि सिंह के यहां जयंत स्थित छापा मारा है। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Priyal Yadav Success Story: MP में डिप्टी कलेक्टर प्रियल यादव के संघर्ष की कहानी, किसान की बेटी ने ऐसे पूरा किया अपना सपना!

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article