CBI Raid On ED Officer: CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) के सामने चंडीगढ़ में अब तक के सबसे बड़ा रिश्वत कांड आया है। शिमला में तैनात ED के सहायक निदेशक को काले धन से जुड़े मामले में 2 लोगों से लगभग ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। CBI ने आरोपी अधिकारी के भाई को भी चंडीगढ़ से पकड़ा है।
आरोपी के घर से करीब एक करोड़ कैश बरामद
ED का सहायक निदेशक काले धन से जुड़े मामले में फंसे 2 आरोपियों से करीब ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस खेल में उसका भाई भी शामिल था। CBI ने उसके भाई को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विकासदीप के रूप में हुई। वो दिल्ली के एक बैंक में बड़े पद पर तैनात था। CBI ने उसकी गाड़ी से 54 लाख रुफए बरामद किए। आरोपी के घर पर छापेमारी में 60 लाख रुपए मिले। CBI ने देर रात आरोपी विकासदीप को मजिस्ट्रेट के घर पेश किया।
कई अहम सबूत मिले
सीबीआई ने पूछताछ और दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए 5 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन जज ने केवल 2 दिन का रिमांड दिया। वहीं, आरोपी ईडी अधिकारी फरार है और सीबीआई उसकी तलाश कर रही है। सीबीआई ने ईडी के शिमला कार्यालय पर छापा मारा है और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। सूत्रों के अनुसार, हिमाचल के दो व्यक्तियों के खिलाफ ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही थी। उन आरोपियों को ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपने शिमला कार्यालय में बुलाया और गिरफ्तार करने की धमकी दी।
आरोपियों से ED अधिकारी ने मांगी रिश्वत
ED के अधिकारी ने एक आरोपी से लगभग डेढ़ करोड़ और दूसरे से एक करोड़ रुपS की रिश्वत मांगी। लेकिन दोनों आरोपियों ने रिश्वत की राशि कम करने की गुहार लगाई। इस डील के समय अधिकारी का भाई भी वहां मौजूद था। अधिकारी के भाई विकासदीप ने शिकायतकर्ताओं को रिश्वत की रकम के साथ चंडीगढ़ बुलाया। इस बीच उन्होंने चंडीगढ़ CBI को इस मामले की सूचना दे दी। सीबीआई ने उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया। जब विकासदीप रिश्वत की रकम लेकर अपनी स्कॉर्पियो कार में भागने लगा, तभी CBI ने उसे पकड़ लिया।
ये खबर भी पढ़ें: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, MP आएंगे पीएम मोदी: फरवरी में भोपाल में आयोजन, CM एक दिन पहले निवेशकों से करेंगे संवाद
ED पर पहले भी लग चुके हैं दाग
ED पर पहले भी काले धन से जुड़े मामलों की जांच के दौरान आरोप लगे हैं। 6 साल पहले, ईडी के चंडीगढ़ कार्यालय के एक डिप्टी डायरेक्टर का नाम भी रिश्वत के मामले में आया था। आरोपी अधिकारी 600 करोड़ रुपए के पोंजी घोटाले के आरोपियों से रिश्वत मांग रहा था। ये मामला सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। इसके अलावा इस साल अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली में ईडी के एक असिस्टेंट डायरेक्टर को 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह मुंबई के एक ज्वेलर से रिश्वत मांग रहा था।
ये खबर भी पढ़ें: साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये रेसिपी