भूपेश बघेल के निवास पर CBI ने 14 घंटे की छापेमारी: तीन मोबाइल फोन किए जब्त, पूर्व CM ने इसे राजनीतिक साजिश बताया

Bhupesh Baghel CBI Raid: भूपेश बघेल के निवास पर CBI ने 14 घंटे की छापेमारी, तीन मोबाइल फोन किए जब्त, पूर्व CM ने इसे राजनीतिक साजिश बताया

Bhupesh Baghel CBI Raid

हाइलाइट्स

  • सीबीआई की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल का केंद्र पर पलटवार
  • भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई ने 14 घंटे की छापेमारी की।
  • बघेल ने कहा- असली दोषियों पर कार्रवाई न कर, उन्हें निशाना बनाया जा रहा

Bhupesh Baghel CBI Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निवास और कार्यालय पर सीबीआई (CBI) ने 14 घंटे तक छापेमारी की। यह छापेमारी रविवार सुबह शुरू हुई और देर रात खत्म हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके कार्यकर्ता (Supporters) और समर्थक (Supporters) निवास के बाहर मौजूद रहे।

राजनीतिक साजिश का आरोप

छापेमारी के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने कहा, "यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक साजिश (Political Conspiracy) है। असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ईडी (ED) ने भी उनके निवास पर छापा मारा था।

महादेव सट्टा एप के मामले में भूपेश बघेल ने कहा, "हमने इस एप पर सबसे ज्यादा कार्रवाई की है। केंद्र सरकार से लुकआउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी करने की अपील की, लेकिन सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar) को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया।"

मोदी की यात्रा से जोड़कर लगाए आरोप

CBI Raid: 14-15 घंटे छापामारी के बाद निकली सीबीआई, बघेल बोले- घर के असली  कागज तक उठा ले गई सीबीआई | CBI raid in Chhattisgarh Update team go back  after 14 and

बघेल ने इस छापेमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की आगामी यात्रा से जोड़ा। उन्होंने कहा, "30 तारीख को प्रधानमंत्री का दौरा है। उनके भाषण के लिए मुद्दा चाहिए, इसलिए यह कार्रवाई की गई।"

सीबीआई ने जब्त किए मोबाइल फोन

सीबीआई ने छापेमारी के दौरान बघेल के तीन मोबाइल फोन जब्त किए। उन्होंने कहा, "अगर मेरे निवास में कुछ भी मिलता है, तो उसकी जिम्मेदारी मेरी नहीं है। यह कार्रवाई सिर्फ मुझे परेशान करने के लिए की जा रही है।"

केंद्र सरकार पर हमला

भूपेश बघेल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की मजबूती भाजपा को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा, "पंजाब में स्थिति उनके खिलाफ जा रही है। इसी वजह से मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।"

छापेमारी के दौरान बघेल के कार्यकर्ता (Workers) उनके निवास के बाहर डटे रहे। छापे के बाद बघेल ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें: CG में इन कंपनियों का 3700 करोड़ का निवेश प्रस्ताव: सीएम साय ने कहा- देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में है छत्तीसगढ़

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article