भोपाल। CBI Raid In Bhopal राजधानी भोपाल में सीबीआई CBI ने रेड मारकर सेना के इंजीनियर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। मामला बैरागढ़ के 3 ईएमई सेंटर EME center bhopal का बताया जा रहा हैं। जहां ये कार्रवाई की गई। हालांकि इस कार्रवाई में दो अन्य संदेहियों को भी भी हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें एक फर्म की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई। मानव संसाधन आपूर्ति की इस फर्म की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सप्लाई के एवज में मांगी थी घूस —
आपको बता दें ये CBI की इस बड़ी कार्रवाई में सेना के इंजीनियर को 1 लाख की घूस लेते पकड़ा है। जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर जे जॉन केनेडी को ट्रैप किया गया। इतना नहीं इसमें एक फर्म से सप्लाई के पेमेंट के एवज में घूस मांगी गई थी। जिसे लेकर फर्म ने सेना के 3 इंजीनियरों की शिकायत सीबीआई से की थी। अब इनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।