मार्च तक पूरी हो जाएगी ईपीएफ घोटाला की जांच: सीबीआई

लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में हुए ईपीएफ घोटाले में सीबीआई ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के समक्ष आश्वासन दिया है कि वह मामले की जांच मार्च 2021 तक पूरी कर लेगी।
इस पर अदालत ने सीबीआई के विवेचक को निर्देश दिया कि मामले की जांच प्राथमिकता से की जाए।
यह आदेश न्यायमूर्ति दिनेश कुमार सिंह की पीठ ने सुधांशु द्विवेदी की याचिका पर दिया।
याची ने मामले में ईओडब्ल्यू की जांच को चुनौती दी थी।
याचिका पर जवाब देते हुए सीबीआई की ओर से मामले की जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सीबीआई ने कहा कि एक लाख से अधिक पन्नों के दस्तावेजी साक्ष्यों का अध्ययन किया जा चुका है तथा बहुत से व्यक्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई ने अदालत को भरोसा दिलाया कि वह मार्च 2021 तक जांच पूरी कर लेगी।
इस पर अदालत ने उक्त समय सीमा तक जांच पूरी करने के निर्देश भी सीबीआई को दिये।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी