हाइलाइट्स
-
नर्सिंग घोटाला केस में जेल में बंद 9 आरोपी
-
सीएम ने कहा दोषी को नहीं बख्शेंगे
-
कोर्ट के निर्देशों का किया जाएगा पालन
MP Nursing Ghotala Case: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े नर्सिंग घोटाला केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई मामले की जांच कर रही है।
इस केस में 9 आरोपी जेल में बंद हैं। इसमें से चार आरोपियों की रिमांड खत्म हो गई है। जिन्हें आज शनिवार को भोपाल कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से कोर्ट ने चारो को जेल भेज दिया।
बता दें कि एमपी के नर्सिंग घोटाला (MP Nursing Ghotala Case) मामले में अरेस्ट 9 आरोपियों को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जेल भेज दिया।
इनमें से चार आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ाकर एक जून तक कर दी गई थी। बता दें कि चार आरोपी रवि भदोरिया, ओम गोस्वामी, जुगल किशोर शर्मा, राहुल राज की रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया है। यहां से कोर्ट ने चारो आरोपियों को जेल भेज दिया।
जमानत याचिका खारिज
बता दें कि आरोपी प्रिति तिलकवार, सचिन जैन, राधारमण शर्मा, वेद शर्मा के अधिवक्ता ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन पेश किया था। इस आवेदन पर आपत्ति लेने के लिए शिकायतकर्ता रवि परमार अपने वकील आशीष निगम, लोकेन्द्र सिंह के साथ कोर्ट पहुंचे। जहां सुनवाई के दौरान कोर्ट में अपनी आपत्ति प्रस्तुत की। कोर्ट ने चारों आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है।
अगली सुनवाई 14 जून को होगी
कोर्ट ने नर्सिंग घोटाला केस में अगली सुनवाई की तारीख तय की है। अगली सुनवाई 14 जून को होगी। शिकायतकर्ता रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में अभी कई बड़े खुलासे होना बाकी हैं, क्योंकि इस नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े में कई बड़े अधिकारी शामिल हैं, जिनके नाम सामने आना बाकी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP Nursing Ghotala: ABVP कार्यकर्ताओं ने किया तकनीकी शिक्षा मंत्री के बंगले का किया घेराव, लगाए ये आरोप
किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्सिंग घोटाला केस (MP Nursing Ghotala Case) को लेकर सख्ती के संकेत दिए हैं। इस घोटाले पर उन्होंने कहा कि कोर्ट और सीबीआई के निर्देशों का पूरा पालन करेंगे।
सीबीआई (CBI Investigation) की जांच के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार पूरी तरह से निर्देशों का पालन करेगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।