Chhattisgarh PSC 2021Case: घोटाले की CBI जांच केस Congress का बड़ा आरोप, BJP ने कहा इस मामले में कई देश छोड़ रहे

Chhattisgarh PSC 2021Case: घोटाले की CBI जांच केस Congress का बड़ा आरोप, BJP ने कहा इस मामले में कई देश छोड़ रहे

Chhattisgarh PSC 2021Case: घोटाले की CBI जांच केस Congress का बड़ा आरोप, BJP ने कहा इस मामले में कई देश छोड़ रहे

   हाइलाइट्स

  • 170 पदों पर हुई भर्ती, गड़बड़ी का आरोप
  • सीबीआई सीजीपीएससी की कर रही जांच
  • कांग्रेस ने लगाया प्रोपेगेंडा करने का आरोप

Chhattisgarh PSC 2021Case: छत्‍तीसगढ़ में लोकसेवा आयोग ने 2021 में परीक्षा आयोजित कराई थी। इस पीएससी (Chhattisgarh PSC 2021Case) की परीक्षा में नियुक्तियां भी हो गई है, लेकिन इस नियुक्ति को लेकर बीजेपी ने तत्‍कालीन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए थे।

इस मामले की जांच बीजेपी की सीएम विष्‍णुदेव साय सरकार ने सीबीआई को सौंप दी है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

इस जांच को सीबीआई को सौंपने पर कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी का यह पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा है। इसके अलावा और कुछ नहीं है।

जांच कर रहे अधिकारी इस माले को व्‍हाइट पेपर के रूप में सामने लाएं।

   कांग्रेस की छवि खराब करने की कोशिश

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789592047294328928

CGPSC 2021 (Chhattisgarh PSC 2021Case) मामले की CBI जांच को लेकर छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है।

शुक्‍ला ने कहाउ कि CGPSC मामला बीजेपी का पॉलिटिकल प्रोपेगेंडा है। कांग्रेस सरकार के दौरान कोई अनियमितता नहीं हुई थी।

बीजेपी कांग्रेस की षड्यंत्र पूर्वक छवि खराब करने की कोशिश कर रही है। इस मामले की जांच जो भी अधिकारी कर रहे हैं वे व्‍हाइट पेपर के रूप में सामने लाएं।

   CBI जांच का निर्णय बीजेपी सरकार का

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1789567887310569687

कांग्रेस के सीबीआई जांच पर लगाए प्रोपेगेंडा वाले आरोप के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है। छत्‍तीसगढ़ सरकार में मंत्री ओपी चौधरी ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का सवाल उठाने का कोई हक नहीं है।

युवाओं के साथ कांग्रेस ने धोखा किया है। सीजीपीएससी 2021 (Chhattisgarh PSC 2021Case) भर्ती मामले की CBI जांच का निर्णय बीजेपी सरकार ने लिया है।

जांच की प्रक्रिया सेंटर में नोटिफाई हो गई है। कई लोग भाग रहे हैं और कई लोग देश छोड़ रहे हैं। जिन्‍होंने भी धोखा किया है उन पर जरूर कार्रवाई होगी।

   सीएम विष्‍णुदेव साय ने लिया था फैसला

बता दें कि सीजीपीएससी 2021 (Chhattisgarh PSC 2021Case) के मामले में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने 3 जनवरी को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया।

इस केस की जांच सीबीआई को सौंप दी। केंद्र सरकार के द्वारा भी सीबीआई जांच को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें:Chhattisgarh News: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब छत्‍तीसगढ़ सरकार देने जा रही ये सुविधाओं को मंजूरी!

   कैंडिडेट्स में था असंतोष

छत्‍तीसगढ़ में पीएससी परीक्षा 2021 (Chhattisgarh PSC 2021Case) की भर्ती में राज्‍य के कई विभागों में 170 पदों पर भर्ती की गई थी। इसकी चयन सूची भी जारी कर दी गई थी।

इस चयन सूची को लेकर कई कैंडिडेट्स ने असंतोष व्‍यक्‍त किया था और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इसके बाद बीजेपी ने इस मामले को तूल देते हुए बड़ा मुद्दा बना दिया था।

मामले के बढ़ने के बाद कई कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के करीबियों और रिश्‍तेदारों के बच्‍चों के चयन की भी बात सामने आई थी।

इन सभी मामलों की जांच को लेकर सीएम विष्‍णुदेव साय सरकार ने जांच सीबीआई को सौंप दी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article