Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में एक्शन मोड में CBI, तीन साथी डॉक्टरों से की पूछताछ; दागे एक के बाद एक कई सवाल

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई एक्शन मोड में नजर आ रही है।

Kolkata Rape Murder Case

CBI in action mode in the case of rape and murder of a trainee doctor in Kolkata Hindi news

Kolkata Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में महिला के साथ घटी घटना के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस की जांच में लचीलापन पाए जाने के बाद इस मामले की जांच को केंद्रीय जांच एजेंसी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया गया था।

https://bansalnews.publit.io/file/website-reeL-AAYUSHMAN-KHURANA-p.mp4

अब केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पीड़िता के साथ काम कर रहे तीन साथी डॉक्टरों के साथ पूछताछ की है। सीबीआई ने इन डॉक्टरों से सवाल किया कि वह अपराध वाली रात को क्या हुआ था? उस रात के बारे में उन्हें क्या जानकारी है?

इसके अलावा सीबीआई ने एक साथ डॉक्टर से पूछा कि जब उन्होंने पीड़िता के साथ डिनर किया, तो उस समय क्या हुआ था? सभी के बयानों को सीबीआई ने दर्ज कर लिया है। सीबीआई ने उनसे यह भी पूछा कि उस रात पीड़िता को आखिरी बार किसी देखा था क्या?

10 लोगों को सीबीआई ने किया तलब

सीबीआई ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर समेत 10 लोगों को तलब किया है, जो कि उस दिन ड्यूटी पर मौजूद थे। इसके साथ ही घटना वाले दिन ड्यूटी पर तैनात गार्ड्स को भी सीबीआई ने तलब किया था। सीबीआई ने ड्यूटी रोस्टर के साथ सुपरवारइजर को भी तलब किया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किस फ्लोर पर किसी ड्यूटी लगाई गई थी।

पूर्व प्रिंसिपल से भी पूछताछ

सीबीआई ने शुक्रवार दोपहर को आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से काफी देर तक पूछताछ की थी। डॉ. संदीप घोष शुक्रवार दोपहर को करीब 3 बजे सीबीआई के कार्यालय में दाखिल हुए थे, जबकि वह करीब 24 घंटे बाद शनिवार तड़के 3 बजे बाद वहां से निकले थे।

दरअसल, सीबीआई यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना वाली रात डॉ. संदीप घोष कहां थे? साथ ही जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बाकी लोगों ने दिए बयान और उनके बयान आपस में मेल खाते हैं या फिर नहीं।

सेमिनार हॉल में मिली थी महिला डॉक्टर की लाश

गौरतलब है कि 8-9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई थी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट डॉक्टर के साथ 8-9 अगस्त की रात कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया था। वह बेहोशी की हालत में सेमिनार हॉल में मिली थी। उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया है, लेकिन उस दौरान उसकी मौत हो चुकी थी। बता दें कि ट्रेनी महिला डॉक्टर के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले थे।

आईएमए डॉक्टर की हड़ताल जारी

कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद देश के लोगों में आक्रोश है। वह आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं ऐसे अपराधों को रोकने के लिए कड़े कानूनों की मांग कर रहे हैं। रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना तथा उसके बाद हुई तोड़फोड़ के विरोध में सुबह 6 बजे से अगले 24 घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है।

इस दौरान ओपीडी का काम नहीं किया जाएगा और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। आईएमए ने जानकारी दी है कि यह सेवाएं उस सभी क्षेत्रों में बंद की जाएंगी, जबां पर आधुनिक चिकित्सा डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार में तीसरी बार गिरा एक ही पुल: गंगा नदी पर बनाया जा रहा था फोरलेन ब्रिज, इतने हजार करोड़ थी कीमत

ये भी पढ़ें- आज स्वदेश लौटीं विनेश फोगाट: दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए पहुंचे फैंस, साक्षी मलिक-बजरंग पूनिया साथ मौजूद

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article