हाइलाइट्स
-
भीड़ से बचने के लिए महिलाओं ने मांगी थी पुलिस से मदद
-
दोनों महिलाएं पुलिस की गाड़ी में जाकर बैठीं थीं
-
पुलिस ने भीड़ के बीच ले जाकर छोड़ दी थी गाड़ी
-
भीड़ ने महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया और रेप किया
Manipur Hinsa: मणिपुर में कूकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में सीबीआई की चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें सामने आया है कि इस पूरे मामले में पुलिस भी शामिल थी।
मणिपुर (Manipur Hinsa) में पिछले साल जातीय हिंसा के बीच 4 मई को कुकी-जो समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था। इसके बाद जुलाई में इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना ने देशभर में लोगों को हिला कर रख दिया था।
चार्जशीट में क्या हुआ खुलासा?
सीबीआई ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें खुलासा हुआ है कि इस हिंसा के दौरान यह भीड़ कांगपोकपी जिले (Manipur Hinsa) में महिलाओं के गांव में जबरदस्ती दाखिल हुई थी। इस दौरान कई विक्टिम के साथ दोनों महिलाएं भीड़ से बचने के लिए जंगल की तरफ भागीं थी। लेकिन, भीड़ ने उन्हें जाने नहीं दिया था।
इसी भीड़ (Manipur Hinsa) में से कुछ लोगों ने महिलाओं को सड़क किनारे खड़ी पुलिस की गाड़ी के पास जाकर मदद मांगने को कहा था। भीड़ से बचने के लिए दोनों महिलाएं पुलिस की गाड़ी में जा बैठी थीं और पुलिस से मदद मांगने लगीं।
पुलिस ने भीड़ के बीच छोड़ी जीप
इस गाड़ी में एक विक्टिम युवक भी बैठा हुआ था। इसमें दो पुलिस वाले समेत ड्राइवर बैठा था। इसके अलावा 3-4 पुलिस वाले गाड़ी के बाहर खड़े हुए थे।
इस दौरान पुलिस ने कह दिया था कि उनके पास गाड़ी की चाबी नहीं है। इसके बाद पुलिस वालों ने जीप को हजार लोगों की भीड़ के बीच ले जाकर खड़ा कर दिया और वहां से चले गए थे।
इस दौरान भीड़ ने जीप में बैठे युवक के पिता को मार डाला।। इसके बाद भीड़ जीप (Manipur Hinsa) की तरफ आई और लोगों ने महिलाओं को जीप से बाहर खींचकर उन्हें निर्वस्त्र किया और इसी हालात में उन्हें घुमाया। इसके बाद दोनों महिलाओं के साथ रेप किया।
भीड़ इसी परिवार की तीसरी महिला के साथ भी यही करना चाहती थी, लेकिन उस महिला को भागने का मौका मिल गया था।
पिछले साल हुई थी चार्जशीट दाखिल
इस मामले में सीबीआई ने 16 अक्टूबर 2023 को कोर्ट में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें हुइरेम हेरोदास मेइती और 5 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।
इसमें एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने हेरोदास को पिछले साल ही जुलाई में गिरफ्तार कर लिया था।
आज का मुद्दा: कांग्रेस के ‘राम’…आएंगे BJP के काम ! ‘हाथ’ छुड़ाकर रावत गए बीजेपी के साथ