CBI Big Raid: करोड़ों का आसामी निकला रेलवे अधिकारी ! तलाशी में मिले 17 किलोग्राम सोना समेत करोड़ों पैसे

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भुवनेश्वर में रेलवे के एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के परिसरों में तलाशी के दौरान 17 किलोग्राम सोना और 1.57 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।

CBI Big Raid: करोड़ों का आसामी निकला रेलवे अधिकारी ! तलाशी में मिले 17 किलोग्राम सोना समेत करोड़ों पैसे

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भुवनेश्वर में रेलवे के एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के परिसरों में तलाशी के दौरान 17 किलोग्राम सोना और 1.57 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने 1987 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी जैन की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में उनके परिसरों की तलाशी ली। जैन पिछले साल नवंबर में ईस्ट कोस्ट रेलवे से प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि तीन जनवरी को उनके खिलाफ कथित रूप से अवैध संपत्ति जमा करने के लिए एक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद सीबीआई ने भुवनेश्वर, जगतसिंहपुर और कोलकाता में उनके (जैन के) परिसरों की तलाशी ली।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा, “1.57 करोड़ रुपये की नकद राशि (लगभग), 3.33 करोड़ रुपये के डाक बचत उपकरण/बैंक एफडी (लगभग), 1.51 करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस (लगभग), 47.75 लाख रुपये का म्यूचुअल फंड (लगभग), सोने की छड़ें, सोना बैंक लॉकर/आरोपी के परिसर और परिवार के सदस्यों/रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों से बिस्कुट/सिक्के और 17 किलोग्राम सोने के आभूषण (लगभग 9.5 करोड़ रुपये) और अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article