NSE Scam: NSE के पूर्व COO आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

NSE Scam: NSE के पूर्व COO आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तारcbi-arrested-former-coo-of-nse-anand-subramaniam

NSE Scam: NSE के पूर्व COO आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। सीबीआई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)में अनियमितताओं को लेकर इसके पूर्व समूह संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस मामले की जांच पिछले तीन वर्षों से चल रही है और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की एक ताजा रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई ने यह गिरफ्तारी की है। सेबी की रिपोर्ट में कुछ नये तथ्यों का खुलासा हुआ है।

अधिकारियों के मुताबिक सुब्रमण्यम को बृहस्पतिवार देर रात हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार करने से पहले उनसे चेन्नई में कई दिनों तक पूछताछ की थी। सेबी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चित्रा रामकृष्ण और अन्य लोगों पर आनंद सुब्रमण्यम को मुख्य रणनीतिक सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के अलावा समूह संचालन अधिकारी और प्रबंधक निदेशक के सलाहकार के पद पर पुन: नियुक्त करने में नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

सेबी ने इस सिलसिले में रामकृष्ण पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article