CBI Action in CG: साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) से 6 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने सोमवार को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में छापेमारी की। इस दौरान, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में जामपाली ओपन कास्ट माइन के सीनियर सर्वेयर और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ओबीआर के रिकॉर्ड में हेराफेरी
सीनियर सर्वेयर (तत्कालीन कोलियरी सर्वेयर) जामपाली और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए ओबीआर (ओवरबर्डन रिमूवल) के रिकॉर्ड में हेराफेरी की। इस झूठे रिकॉर्ड के आधार पर, उन्होंने एसईसीएल को 6 करोड़ 10 लाख 26 हजार 141 रुपये का नुकसान पहुंचाया है।
अर्थ मूविंग मशीन किराए पर लेने के लिए जारी किया था टेंडर
सीबीआई ने बताया है कि एसईसीएल ने जामपाली ओपन कास्ट माइन में गारलैंड नाले से मिट्टी हटाने के लिए अर्थ मूविंग मशीन को किराए पर लेने के लिए टेंडर जारी किया था। इसका काम दो प्राइवेट कंपनियों को दिया गया था। लेकिन, आरोपी सीनियर सर्वेयर ने धोखाधड़ी करते हुए कंपनी को अधिक रुपए का भुगतान किया, जिससे एसईसीएल को नुकसान हुआ।
कंपनी और सर्वेयर के ठिकानों पर लगातार तलाशी जारी
सोमवार को सीबीआई ने मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। इस मामले में कंपनी और सर्वेयर के ठिकानों पर लगातार तलाशी जारी है। सीबीआई की टीम यह भी जांच कर रही है कि इससे पहले सर्वेयर और कंपनी ने कितने पैसों का लेन-देन किया है। सीबीआई की जांच में यह बात सामने आई है कि सर्वेयर और कंपनी के बीच बड़े पैमाने पर पैसों का लेन-देन हुआ है, जिसमें धोखाधड़ी की बू आ रही है।
यह भी पढ़ें: रायपुर के DKS अस्पताल के डॉ. प्रवेश शुक्ला बर्खास्त: शराब घोटाले में आरोपी अनवर ढेबर का फेवर करने का आरोप