CBDT: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ITR Verification

CBDT: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ITR Verification CBDT: Income Tax Department gave big relief to taxpayers, now can do ITR Verification by February 2022

CBDT: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत, अब इस तारीख तक कर सकते हैं ITR Verification

CBDT Give Relaxes Time For ITR Verification: जिन करदाताओं ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपने आयकर रिटर्न का अभी तक ई-सत्यापन नहीं किया है, वे सत्यापन की प्रक्रिया को 28 फरवरी 2022 तक पूरा कर सकते हैं। आयकर विभाग ने करदाताओं को राहत देते हुए सत्यापन की समयसीमा को आगे बढ़ाया है।

कानून के मुताबिक डिजिटल हस्ताक्षर के बिना इलेक्ट्रॉनिक रूप से आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने पर उसका आधार ओटीपी, नेटबैंकिंग, डीमैट खाते के जरिए भेजे गए कोड, पूर्व-मान्य बैंक खाते या एटीएम से सत्यापन करना होता है। यह सत्यापन आयकर रिटर्न दाखिल करने के 120 दिनों के भीतर करना जरूरी है।

इसके अलावा आयकरदाता बेंगलुरू में केंद्रीकृत प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) कार्यालय में आईटीआर की एक भौतिक प्रति भेजकर सत्यापन भी कर सकते हैं। यदि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, तो यह माना जाता है कि रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article